भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे में फील्डिंग करते हुए श्रेयस अय्यर को चोट लगी थी. इसी वजह से उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया था. उनकी पसलियों में चोट आई थी और अब अय्यर की हालत काफी खराब हो गई थी. रिपोर्ट सामने आ रही है कि वो ऑस्ट्रलिया के एक अस्पताल में ICU में भर्ती हैं. उनके माता-पिता को भी ऑस्ट्रेलिया लाए जाने की तैयारी चल रही है. टीम इंडिया के लिए ये काफी बुरी खबर है, क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर के अंत में वनडे सीरीज शुरू होने वाली है.
श्रेयस अय्यर हुए अस्पताल में भर्ती
25 अक्टूबर 2025 को तीसरे वनडे में श्रेयस अय्यर को पसलियों में बुरी तरह चोट लगी. एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के चक्कर में वो इंजर्ड हो गए थे और उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया. अब पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अय्यर इस समय ऑस्ट्रेलिया में स्थित सिडनी अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स से ये संकेत मिल रहे हैं कि पसलियों में चोट के कारण उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हुई है और उनके ब्लड इंफेक्शन को फैलने से रोकना जरुरी था. इसी वजह से वो अस्पताल में हैं. वो इस समय ICU में भर्ती हैं और ये माना जा रहा है कि वो 5-7 दिनों तक अस्पताल में ही रहने वाले हैं. एक रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि उनके माता-पिता का वीजा करवाया जा रहा है, ताकि वो जल्द ही श्रेयस से मिल सके.
श्रेयस अय्यर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन बढ़िया रहा. तीसरे मुकाबले में उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की लेकिन दो पारियों में उन्होंने 72 रन बनाए. अय्यर बेहद अच्छे टच में नजर आए और उनकी ओर से एक अर्धशतक भी देखने को मिला. वो टीम इंडिया के काफी महत्वपूर्ण मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं और कई बार मुश्किल स्थिति से टीम इंडिया को निकाला है. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर 2025 से वनडे सीरीज शुरू हो रही है. अय्यर की जैसी हालत लग रही है, वो श्रृंखला मिस करते हुए नजर आ सकते हैं.