इंदौर में स्पा सेंटर में घुसा बजरंग दल, नेहा बनकर नाजिमा हिन्दू लड़कियों से करवा रही थी मसाज के नाम पर आपत्तिजनक कारोबार, युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले

By Ashish Meena
November 17, 2025

Indore News : इंदौर में स्पा सेंटर की आड़ में आपत्तिजनक कारोबार ने पैर पसार लिए हैं। ऐसा ही स्पा सेंटर इंदौर के हवा बंगला क्षेत्र में पकड़ाया। यहां हिन्दू युवतियों के जरिए मसाज के नाम पर आपत्तिजनक कार्य कराया जा रहा था। यह भी खबर है कि स्पा सेंटर चलाने वाली संचालिका नाजिमा बानो है, जो कि अपना नाम बदलकर नेहा के नाम से उक्त स्पा सेंटर को संचालित कर रही थी।

इतना ही नहीं, स्पा सेंटर चलाने के लिए वह सोशल मीडिया का सहारा लेती थी और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए वाट्सअप पर महिलाओं के फोटो डालकर ग्राहकों को बुलाया जाता था। पुराने ग्राहकों को नए ग्राहक भेजने के लिए कई ऑफर भी पेश किए जाते रहे। इस स्पा सेंटर में हो रहे आपत्तिजनक कारोबार का भंडाफोड़ बजरंग दल के अनिल पाटिल व साथियों ने किया।

पाटिल ने कहा कि सेंटर से आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली और जब बजरंग दल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें दो युवतियां व एक युवक आपत्तिजनक हालत में भी मिले। पाटिल ने चेताया कि इस तरह की कोई भी अनैतिक गतिविधियां हिन्दू बाहुल्स क्षेत्रों में संचालित नहीं होने दी जाएगी। हम पहले भी इस तरह के अनैतिक कार्य बंद करवाते आए और आगे भी करवाएंगे। इधर, पुलिस भी आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena