Khategaon News : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खातेगांव विधानसभा के विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा आज सुबह मां नर्मदा के नेमावर स्थित मनीगिरी पर्वत से शुरू हुई।
हालांकि, यात्रा के खातेगांव पहुंचने से पहले ही शहर में चक्का जाम हो गया। सीएम राइज स्कूल के सैकड़ों छात्रों ने बस सुविधा बंद होने के विरोध में थाने के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र भी शामिल हो गए।
प्रदर्शनकारी छात्रों की मुख्य मांग है कि स्कूल बस सुविधा को तुरंत बहाल किया जाए। बस नहीं मिलने से परेशान छात्र विधायक आशीष शर्मा की यात्रा को देखते हुए सड़कों पर उतर आए। बस स्टैंड और पुलिस थाने के सामने हुए इस विरोध प्रदर्शन से कई गाड़ियों के पहिए थम गए। मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद है।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब विधायक आशीष शर्मा के स्वागत के लिए बस स्टैंड पर एक बड़ा मंच भी तैयार किया गया था। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ने राष्ट्रीय एकता न्यूज से बात करते हुए बताया कि प्रशासन ने हमे बस सुविधा बहाल करने का आश्वाशन दिया है लेकिन हमें यह लिखित में चाहिए।
सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि प्रदर्शन में शामिल हुए स्टूडेंट्स को अब सीएम रईस स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
बड़ी संख्या में बच्चे सड़क पर बैठ गए और हमारी मांगें पूरी करो, हम अपना अधिकार मांगते, नहीं किसी से भीख मांगते… जैसे नारे लगाए। मामले की सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारी, एसडीएम प्रवीण प्रजापति आदि मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे बच्चों से चर्चा की। उनकी समस्याएं व मांगे सुनी और बस सुविधा फिर से शुरू करने के संबंध में तुरंत प्रयास शुरू किए।
सात में से पांच स्कूलों में बंद हैं बसें
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में देवास जिले के सात सीएम राइज स्कूलों में से चिड़ावद, देवास, पोलाखाल, कन्नौद व खातेगांव में परिवहन सुविधा बंद है जबकि सन्नौड़ व बागली में बसों का संचालन हो रहा है। वर्षा काल में बसे नहीं चलने से बच्चों व पालकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्य ठेकेदार ने स्थानीय बस वालों को नहीं किया भुगतान
बताया जा रहा है कि बस संचालन का मुख्य ठेका जिस कंपनी के पास है, उसके द्वारा स्थानीय स्तर पर बस वालों को बस संचालन का जिम्मा दिया गया था। इनका भुगतान कंपनी द्वारा नहीं करने के कारण बसों का संचालन बंद कर दिया गया है।
पिछले दिनों कंपनी के कुछ कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का एक प्रकरण भी टोंकखुर्द थाने में दर्ज हुआ था जिसमें टेंडर के दौरान फर्जी तरीके के कागजों का उपयोग किया गया था। मामले को लेकर डीईओ एचएस भारतीय ने कहा बस सुविधा को लेकर कलेक्टर कार्यालय में बैठक में शामिल होने आया हूं।