मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, भरभराकर ढही दो मंजिला बिल्डिंग, पूरा परिवार दबा, मच गई चीख पुकार

By Ashish Meena
सितम्बर 19, 2024

Rashtriya Ekta News : मध्यप्रदेश में सुबह सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां दो मंजिला बिल्डिंग ढह गई। बिल्डिंग के मलबे में पूरा परिवार दब गया। मौके पर चीख पुकार मच गई। तेज आवाज के साथ बिल्डिंग ढही जिससे लोग वहां दौड़े चले आए। प्रदेश के ग्वालियर के डबरा के पास के अजयगढ़ गांव में यह हादसा हुआ। हादसा होते ही लोगों ने मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरु कर दिया।

बताया जा रहा है कि सुबह दो मंजिला बिल्डिंग गिर गई जिसके मलबे में वहां रह रहा पूरा परिवार दब गया। बिल्डिंग गिरते ही कोहराम मच गया। बिल्डिंग के मलबे में दबे लोगों को पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। हादसे होते ही स्थानीय लोग सक्रिय हो गए और महज 10 से 15 मिनट में ही मलबे में दबे परिवार को बाहर निकाल लिया गया।

इस हादसे में परिवार के कुल पांच लोग घायल हुए हैं। इनमें 4 साल के बच्चे की हालत गंभीर है जिसे ग्वालियर रेफर किया गया है। शेष सभी घायलों को सिविल अस्पताल डबरा लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बिल्डिंग में रह रहे परिवार के एक पड़ोसी ने बताया कि मकान के मलबे में बच्चा काफी बुरी तरह दब चुका था। उसके सुरक्षित निकलने की उम्मीद नहीं थी लेकिन बच्चे को सही सलामत निकाल लिया गया। डबरा में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को ग्वालियर भेजा गया है। बड़ा हादसा होने के बाद भी जनहानि नहीं होने से परिवार और अन्य लोग खैर मना रहे हैं। हालांकि मकान पूरी तरह मलबे में बदल गया है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।