भाजपा को तगड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

By Ashish Meena
सितम्बर 30, 2024

Rashtriya Ekta News : भारतीय जनता पार्टी को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। टिकट न मिलने से नाराज नेता पार्टी को अलविदा कह रहे है। अब बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गावित ने भी इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन लोकसभा के बाद अब उन्हें विधानसभा का भी टिकट नहीं मिलने की अटकले लग रही थी। माना जा रहा है कि पार्टी में अनदेखी के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

राज्य के आदिवासी विकास मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित के भाई राजेंद्रकुमार गावित नंदुरबार की शहादा-तलोदा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। फिलहाल यहां से बीजेपी के राजेश पाडवी विधायक हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि पार्टी उन्हें दोबारा टिकट देगी। इसीलिए गावित ने अपना पद छोड़ दिया।

बता दें कि शहादा में एक बड़ा तबका है जो राजेंद्र कुमार गावित का समर्थक है। इसलिए, अगर गावित किसी अन्य पार्टी में शामिल होते हैं या निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं, तो बीजेपी को काफी नुकसान हो सकता है। धनगर आरक्षण पर महायुति का रुख भी गावित के लिए सिरदर्द बना था। नंदुरबार आदिवासी बहुल जिला है, ऐसे में सत्तारूढ़ महायुति की टेंशन बढ़ सकती है।

इसी साल मई महीने में राजेंद्र गावित फिर बीजेपी में शामिल हुए थे। महाराष्ट्र के पालघर से एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के सांसद रहे गावित ने छह साल में तीसरी बार पाला बदला था। दरअसल लोकसभा चुनाव में पालघर से टिकट नहीं मिलने से वह नाखुश थे। उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में फिर से ‘कमल’ उठाया। राजेंद्र गावित 2018 में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे और फिर 2019 में शिवसेना में चले गए और इसी साल फिर बीजेपी में आ गये।

इस बार बीजेपी के कोटे में गई पालघर लोकसभा सीट से डॉ. हेमंत सावरा को उम्मीदवार बनाया गया था और वह विजयी भी हुए। दरअसल बीजेपी ने 2014 में पालघर संसदीय क्षेत्र में जीत हासिल की थी। बीजेपी के तत्कालीन सांसद का निधन होने के बाद 2018 में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने राजेंद्र गावित को टिकट दिया था और वह जीत भी गए। इसके बाद बीजेपी के मौजूदा सांसद राजेंद्र गावित ने 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना (अविभाजित) के चुनाव चिह्न पर पालघर से चुनाव लड़ा और फिर सफलता हासिल की। लेकिन इस बार उनका टिकट काट दिया गया।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।