MP में बड़ी रिश्वतखोरी, एक लाख घूस लेते पटवारी रंगे हाथों पकड़ाया, EOW ने किया गिरफ्तार
By Ashish Meena
February 23, 2025
MP News : मध्यप्रदेश के धार जिले के पीथमपुर औधोगिक क्षेत्र के सेक्टर एक के पटवारी प्रशांत त्रिपाठी को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। बाणगंगा इंदौर निवासी पीड़ित देवेंद्र नरवरिया और कैलाश नरवरिया की शिकायत के बाद EOW ने कारवाई की है।
![]()
पीड़ित द्वारा 21 फरवरी को EOW को शिकायत बताया कि उनकी मां और मामा की पीथमपुर में स्थित जमीन का बंटवारा तहसीलदार कार्यालय में लंबित है। इस मामले में स्थल निरीक्षण रिपोर्ट के लिए पटवारी ने तीन लाख रुपये रिश्वत मांगी थी।
Also Read – मन की बात में PM मोदी ने की देवास जिले के देव मीणा की तारीफ, जानिए क्या बोले प्रधानमंत्री
EOW डीएसपी पवन सिंघल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद विशेष दल का गठन किया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी पटवारी पहले ही एक लाख रुपये ले चुका है और दूसरी किश्त के लिए दबाव बना रहा था। टीम ने योजना के तहत शिकायतकर्ता को पटवारी कार्यालय भेजा।
वहीं आरोपी प्रशांत त्रिपाठी ने पीथमपुर के हाउसिंग चौराहा स्थित शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास अपनी गाड़ी में एक लाख रुपये लिए। शिकायतकर्ता के संकेत मिलते ही EOW की टीम ने आरोपी पटवारी को एक लाख रुपये के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7(सी) के तहत केस दर्ज कर लिया है। EOW विभाग की इस कार्रवाई में एक डीएसपी, 4 निरीक्षक समेत 8 अन्य सदस्य शामिल थे। जांच टीम यह भी पता लगाएगी कि इस रिश्वत में अन्य किन अधिकारियों की भूमिका है।
