देवास जिले के खातेगांव से बड़ी वारदात, भैरव प्रतिमा पर चढ़ाई गई हरी चादर, मजार बनाने की कोशिश!

By Ashish Meena
अक्टूबर 7, 2024

Khategaon News : मध्य प्रदेश के देवास जिले में भैरव प्रतिमा पर हरी चादर डालकर मजार बनाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। इस शरारत से गुस्साएं लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया, तो पुलिस ने पड़ताल की। प्रतिमा देखकर मजार का काम रुकवा दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी युवकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

देवास जिले के हरणगांव थाना क्षेत्र के गांव मनोरा एवं झिरनिया के जंगल में टेकरी पर स्थित भैरव बाबा की मूर्ति काफी प्राचीन है। लोगों ने कहा कि वे यहां सालों से पूजा-अर्चना करते हैं। विवाद तब खड़ा हुआ, जब 3 अक्टूबर की रात कुछ लोगों ने वहां प्रतिमा पर हरी चादर डाल दी। उन्होंने ईंट व रेत डालकर मजार बनाने की कोशिश की। इसकी सूचना पर लोगों ने विरोध दर्ज कराया तो हरी चादर डालने वाले भाग गए।

चार अक्टूबर को सुबह फिर से दो युवकों ने वहां पहुंचकर भैरव की मूर्ति पर हरी चादर डाल दी। लोगों ने रोका तो उन्होंने हाथापाई करते हुए कहा कि यहां पर मजार है और उसे पक्का बनाएंगे। पुलिस पहुंची तो मामला शांत कराया। भैरव मूर्ति से हरी चादर हटवाई गई। हरणगांव थाना प्रभारी शुभम सिंह परिहार ने बताया कि आरोपित मंगल शाह और रज्जाक अली को गिरफ्तार किया गया है। लोगों का कहना है कि नवरात्र के दौरान खुराफाती तत्व शांति भंग करने का प्रयास कर रहे हैं।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।