मध्यप्रदेश में बड़ी वारदात! बस स्टैंड पर 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म, खून से लथपथ मिली मासूम, हालत गंभीर

By Ashish Meena
अक्टूबर 20, 2024

MP Crime News : मध्यप्रदेश के शिवपुरी के पोहरी बस स्टैंड पर 9 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला आया. बच्ची कल रात बच्ची दादा दादी के साथ भितरवार जा रही थी. परिजन सवारी वाहन न मिलने के चलते बस स्टैंड पर रुक गए थे. दादा दादी जब खाने का सामान लेने गए और वहां से लौटे तब वहां बच्ची खून से लथपथ मिली. बच्ची को जिला चिकित्सालय में इलाज के भर्ती कराया गया. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.

पुलिस ने मामले में गंभीरता को देखते हुए आरोपी कृष्णपाल रावत उर्फ छोटू रावत को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इधर, ग्वालियर जिले के भितरवार विकासखंड के पवाया इलाके में आखिरकार चार दिन बाद सिंध नदी से तीन बच्चों की लाश बरामद की गई है. इनमें दो बेटी और एक बेटा शामिल हैं. आंतरी इलाके में रहने वाली महिला ममता जाटव अपने पति राजेंद्र सिंह से झगड़ा होने के बाद तीनों बच्चों अंशु किट्टू और भूमिका को लेकर मुरार जाने की कहकर घर से निकली थी. इसके बाद से महिला का कोई पता नहीं चला था.

15 अक्टूबर से गायब महिला की गुमशुदगी आंतरी थाने में दर्ज है. पुलिस तीन दिनों से इन लापता लोगों को सिंध नदी में ढूंढने की कोशिश कर रही थी. महिला का एक सुसाइड नोट और बैग नदी के मुहाने पर मिला था. इसके बाद से ही पुलिस को इस सामूहिक हत्याकांड का पता चला था, लेकिन लाशें नहीं मिलने से पुलिस अंधेरे में थी. शनिवार को तीन बच्चों की लाश मिलने से अब यह तय हो चुका है कि महिला और उसके बच्चों ने आत्महत्या की है.

बच्चों की लाश की बरामद की खबर पाते ही एसपी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने फिलहाल एक डेड बॉडी की रिकवरी की खबर पुष्टि की है, लेकिन तीन शव मिल चुके हैं. ऐसा ग्रामीणों का दावा है. एसपी के मुताबिक आरोपी पति को फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है. पति-पत्नी में झगड़ा होने के बाद इस घटना का होना पता चला है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।