मध्यप्रदेश में बड़ा हत्याकांड, बीच सड़क पर 4 युवकों की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

By Ashish Meena
जनवरी 27, 2025

MP Crime News : मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन थाना क्षेत्र के टिमरी में सोमवार की सुबह चार युवकों की हत्या हो गई। युवकों के शव सड़क पर पड़े मिले। इन्हें सिर और गले पर बुरी तरह से वार कर मौत के घाट उतारा गया।

सड़क पर अलग-अलग जगह लहुलुहान शव को देखकर हर कोई दहशत में आ गया। मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस पहुंची तो शव के पास खड़े स्वजन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। किसी तरह शवों को पुलिस ने उठवाया।

Also Read – ब्रेकिंग: महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे पूरे परिवार की मौत, ट्रक से भिड़ी कार, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौके पर ही गई जान

पुरानी रंजिश को लेकर हत्याकांड
इधर स्वजनों का आरोप है कि हत्या क्षेत्र के साहू परिवार के लोगों ने की है। उन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर यह हत्याकांड को अंजाम दिया। हमले में चार युवक की मौत हो गई वहीं दो बुरी तरह घायल हुए है जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

चाकुओं और डंडों से किया वार
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच पुराना विवाद था, इसी बात पर आज दोनों पक्षों में सुबह 9:30 एक बैठक थी। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि सामने का पक्ष साहू परिवार हथियारों से लैस है और मौका पाते ही इनके द्वारा सभी पर चाकुओं और डंडों से वार कर दिया, इसमें दूसरे पक्ष के चार लोगों की मौत हो गई है।

मृतकों का नाम अनिकेत दुबे, गुंजन पाठक, चंदन पाठक, समीर दुबे बताया गया है। गिरफ्तारी के लिए शव रखकर प्रदर्शन- स्वजन ने घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।