मध्यप्रदेश में बड़े आंदोलन की घोषणा, 20 फरवरी से होगा शुरू
By Ashish Meena
फ़रवरी 6, 2025
MP News : मध्यप्रदेश के 15 हजार से अधिक डॉक्टर 20 फरवरी से आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। वजह है लंबे समय से लंबित डीएसीपी, सातवें वेतन का लाभ व चिकित्सकों के कार्य में बढ़ती प्रशासनिक दखलंदाजी जैसी अन्य मांगें। चिकित्सक महासंघ ने बुधवार को आंदोलन की घोषणा करते हुए, उच्च न्यायालय, उप मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव को पत्र भेजा है।
20 फरवरी से आंदोलन
महासंघ ने पत्र में लिखा है कि न ही अब तक हाइ पॉवर कमेटी का गठन हुआ और ना ही कैबिनेट से पारित निर्णय जैसे डीएसीपी, सातवें वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2016 से देना, एनएपीए की सही गणना व अन्य के संबंध में आदेश निकाले गए हैं।
Also Read – बागेश्वर धाम आ सकते हैं PM मोदी, धीरेंद्र शास्त्री ने भेजा आमंत्रण, कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल
इसलिए मप्र शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ 20 फरवरी से आंदोलन करेंगे। जिसमें सभी शासकीय स्वशासी विभागों में कार्यरत चिकित्सक व छात्र शामिल रहेंगे।
3 फरवरी को हुई मीटिंग
महासंघ के मुख्य संयोजक डॉ. राकेश मालवीया ने कहा कि महासंघ की एग्जीक्यूटिव मीटिंग 3 फरवरी को हुई। जिसमें निर्णय लिया कि मांगों पर शासन द्वारा जल्द कार्रवाई नहीं होने पर 20 फरवरी से चिकित्सक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
महासंघ का कहना है कि वर्ष 2023 अक्टूबर में पारित कैबिनेट के निर्णयों का परिपालन किया जाए। ब्यूरोक्रेसी का तकनीकी विषयों में अतिक्रमण रोका जाए।
