भाजपा ने MP उपचुनाव के लिए घोषित किए प्रत्याशी, बुधनी से इस नेता को मिला टिकट, विजयपुर में रामनिवास रावत उम्मीदवार

By Ashish Meena
अक्टूबर 19, 2024

MP Breaking News : बीजेपी ने 24 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी के सामने नव्या हरिदास को उतारा है. इसके अलावा बीजेपी ने असम की तीन, बिहार की दो, छत्तीसगढ़ की 1, कर्नाटक की दो, केरल की दो, मध्य प्रदेश की 2, राजस्थान की 6 और पश्चिम बंगाल की भी 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर नव्या हरिदास पिछले दो कार्यकाल से कोझिकोड निगम के करापराम्प वार्ड से पार्षद हैं. वह वर्तमान में काउंसिल पार्टी के नेता हैं. उन्होंने हालिया विधानसभा चुनाव में कोझिकोड दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. हालांकि हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को मध्य प्रदेश की बुधनी से टिकट दिया है. यह सीट शिवराज सिंह चौहान द्वारा खाली की गई थी. बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान अपने बेटे कार्तिकेय के लिए इस सीट पर टिकट चाहते थे.

Budhni bypoll ...तो शिवराज को फिर लग सकता है झटका, बुधनी से भार्गव का चुनाव प्रचार रथ हुआ वायरल | Budhni By-elections are going to be held high profile assembly seats of

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनावी पिच पर डेब्यू करने जा रही हैं. वह केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी जो उनके भाई और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के छोड़ने के बाद खाली हुई है. प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन 23 अक्टूबर को दाखिल करेंगी. इस दौरान राहुल गांधी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. अपना नामांकन दाखिल करने से पहले प्रियंका गांधी रोड शो निकालेंगी.

MP By-Election 2024 : बुधनी से रमाकांत भार्गव और विजयपुर से रामनिवास रावत लड़ेंगे चुनाव, BJP ने उपचुनाव के लिए घोषित किए प्रत्याशी

बता दें कि झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो राज्यों की दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिन दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हुआ है, उनमें राहुल गांधी के इस्तीफे से रिक्त हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी है.

बुधनी विधानसभा उप चुनाव के लिए जरुरी तारीख और आंकड़े :
मतदान की तारीख – 13 नवंबर
मतगणना – 23 नवंबर
नामांकन भरने की अंतिम तारीख – 25 अक्टूबर
कुल मतदाता – 276397
महिला वोटर – 133280
पुरुष वोटर – 143111

1990 में शिवराज ने पहली बार जीता था बुधनी से चुनाव
1990 में, शिवराज सिंह चौहान (तब एक छात्र नेता) ने पहली बार विधानसभा सीट जीती थी। हालांकि, 1991 के लोकसभा चुनाव के बाद, भाजपा के पितामह अटल बिहारी वाजपेयी, जिन्होंने लखनऊ और विदिशा दोनों निर्वाचन क्षेत्रों को जीता था, ने बाद में विदिशा सीट खाली करने का फैसला किया। शिवराज सिंह चौहान को विदिशा लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया और उन्होंने चुनाव जीता और उसके बाद 2005 तक इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे, जब वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।