मध्यप्रदेश में ‘सत्ता’ का नशा? भाजपा नेता ने कार से 5 लोगों को रौंदा, पुलिस हिरासत से भागा आरोपी, लोगों ने हाईवे जाम किया
By Ashish Meena
दिसम्बर 27, 2025
MP News : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा से एक हादसे की घटना सामने आई है, जहाँ एक तेज रफ्तार कार ने खुशियों और शांति को मातम में बदल दिया। मुरैना सड़क हादसा अब एक बड़ा राजनीतिक और प्रशासनिक मुद्दा बन चुका है क्योंकि आरोपी सत्ताधारी दल का नेता है।
अलाव ताप रहे लोगों पर काल बनकर टूटी कार
शुक्रवार की रात पोरसा-जोटई रोड बायपास चौराहे पर दिल दहला देने वाली घटना घटी। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अपने घर के बाहर अलाव (आग) ताप रहे पांच लोगों को एक बेकाबू कार ने अपनी चपेट में ले लिया। कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि वहां मौजूद लोग हवा में उछलकर काफी दूर जा गिरे।
यह टक्कर और किसी ने नहीं बल्कि भाजपा के एक नेता दीपेंद्र भदौरिया ने मारी है। कार भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र भदौरिया चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह शराब के नशे में था और तेज रफ्तार के कारण वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका।
एक ही परिवार के 3 सदस्य और बच्चा शामिल
इस दर्दनाक हादसे में घायल होने वाले सभी 5 लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की पहचान रामदत्त राठौर (65), गिर्राज राठौर (22), कमलेश राठौर (50), अभिषेक तोमर (23) और 11 वर्षीय अन्नू/अर्रनव लक्षकार के रूप में हुई है।
Also Read – MP कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान, 1 जनवरी से हर पंचायत-वार्ड में बनेगी टीम, जीतू पटवारी ने बताया प्लान
गुस्साई भीड़ ने भाजपा नेता को जमकर पीटा!
हादसे के बाद पोरसा का माहौल तनावपूर्ण हो गया। गुस्साई भीड़ ने मौके पर ही भाजपा नेता दीपेंद्र भदौरिया को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले किया गया, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया।
जनता का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव में आकर आरोपी को भागने का मौका दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर करीब 20 मिनट तक चक्काजाम किया। एक घायल युवक ने तो यहां तक कह दिया कि जब तक आरोपी पकड़ा नहीं जाता, वह इलाज नहीं कराएगा।
जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन
तनाव बढ़ता देख एसडीओपी (SDOP) रवि भदौरिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने नाराज लोगों को आश्वासन दिया कि पुलिस किसी के दबाव में नहीं है और फरार नेता की तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। उनके समझाने के बाद ही लोगों ने जाम खोला और यातायात बहाल हो सका।
