मध्यप्रदेश में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात, मौके पर पुलिस बल मौजूद

By Ashish Meena
अक्टूबर 28, 2025

MP Crime News : मध्य प्रदेश के कटनी जिले में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। कैमोर नगर में मंगलवार को कानून-व्यवस्था को धता बताते हुए नकाबपोश बदमाशों ने मर्डर के अंजाम दिया। उन्होंने एक बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। बाइक सवार हमलावरों ने सीने पर गोली मारी और मौके से फरार हो गए। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह सनसनीखेज वारदात मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कैमोर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास हुई है।

बाजार जा रहे थे, तभी मार दी गोली
जानकारी के अनुसार, भाजपा पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष नीलेश रजक अपनी बाइक से बाजार जा रहे थे। तभी बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोका और सीने पर गोली दाग दी। गोली लगते ही नीलेश लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। वारदात कर हमलावर मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल नेता को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
फायरिंग की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें दोनों हमलावर बाइक से आकर नीलेश को गोली मारते स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर हंगामा
हत्या के बाद भाजपा नेता के परिजनों और समर्थकों में भारी आक्रोश है। उन्होंने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और कैमोर अस्पताल के बाहर चक्काजाम कर दिया। वे हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

मौके पर मौजूद पुलिस बल
मौके पर पहुंचे एसडीओपी वीरेंद्र बारवे और अन्य भारी मात्रा में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी परिजनों को समझाइश देने में जुटे हैं। एसडीओपी ने बताया कि हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें रवाना कर दी गई हैं।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।