इंदौर में भाजपा नेता ने कोर्ट में किया सरेंडर, जेल भेजा, दर्ज हैं कई अपराध

By Ashish Meena
दिसम्बर 29, 2025

इंदौर। इंदौर के तेजाजी नगर इलाके के एक भाजपा नेता ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसे जेल पहुंचा दिया गया है। उस पर कई अपराध दर्ज हैं। भाजपा नेता गांव का उपसरपंच भी है। तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि संदीप बिजोरिया निवासी असरावदखुर्द के खिलाफ जमीन और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं।

Also Read – किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, खेती-किसानी को आसान बनाने के लिए प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, अब इस नंबर पर मिलेगी सभी जानकारियां

बीते दिनों ही पुलिस ने एक मामले में उसकी जमानत निरस्त करने के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया था, जिसके बाद उसकी जमानत निरस्त हो गई और उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसे जेल पहुंचाया गया है। वह कैलाश पाटीदार मंडल का महामंत्री भी है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेताओं के संरक्षण में उसने जमीनों के कई खेल किए थे।

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।