MP के भाजपा विधायक को ग्रामीणों ने खदेड़ा, धरने पर बैठे BJP MLA को भीड़ ने घेरा, लगे मुर्दाबाद के नारे

By Ashish Meena
जनवरी 4, 2026

MP News : मध्यप्रदेश के मऊगंज से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां सत्ता के रसूख पर जनता का आक्रोश भारी पड़ गया। भाजपा विधायक प्रदीप पटेल, जो एक विवादित जमीन पर कांग्रेस नेता के समर्थन में धरने पर बैठे थे, उन्हें ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। स्थिति इतनी बदतर हो गई कि ग्रामीणों ने विधायक को घेर कर ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और उन्हें मौके से खदेड़ दिया। आखिर क्यों विधायक को अपनी ही विधानसभा में अपनों के बीच से भागना पड़ा?

ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया
तस्वीर गवाह हैं कि जब जनप्रतिनिधि पर पक्षपात के आरोप लगते हैं, तो जनता का गुस्सा किस कदर फूटता है। मऊगंज बायपास पर कड़कड़ाती ठंड में प्लास्टिक की पन्नी के नीचे धरने पर बैठे भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि उन्हें यहां से खदेड़ दिया जाएगा। कांग्रेस नेता विनोद मिश्रा के पक्ष में खड़े विधायक ने जैसे ही दूसरे पक्ष के लल्लू पाण्डेय को पुलिस के जरिए थाने भिजवाया, ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया।

Also Read – 1 फरवरी से तंबाकू-पान मसाला पर लगेगा ज्यादा टैक्स, सिगरेट-गुटखा भी होंगे महंगे, नई एक्साइज ड्यूटी होगी लागू

परिवार ने आत्मदाह की कोशिश की
देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ ने विधायक को चारों तरफ से घेर लिया। हवा में ‘प्रदीप पटेल मुर्दाबाद’ के नारे गूंजने लगे। ग्रामीणों ने विधायक से तीखे सवाल पूछे कि आखिर कोर्ट में लंबित मामले में वे दखल क्यों दे रहे हैं? स्थिति तब और गंभीर हो गई जब लल्लू पाण्डेय के परिवार ने आत्मदाह की कोशिश की। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने विधायक को दो-टूक कह दिया— ‘हमारी जमीन से बाहर जाइए’।

पुलिसकर्मियों ने घेरा बनाकर विधायक को भीड़ से बाहर निकाला
माहौल इतना बिगड़ गया कि विधायक का वहां ठहरना मुश्किल हो गया। ग्रामीणों के उग्र तेवर देख पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। पुलिसकर्मियों ने घेरा बनाकर विधायक को भीड़ से बाहर निकाला, लेकिन आक्रोशित लोगों ने विधायक की गाड़ी तक रोक ली। जैसे-तैसे पुलिस की सूझबूझ से विधायक को वहां से निकाला गया, जिसे प्रत्यक्षदर्शी ‘विधायक को खदेड़ना’ कह रहे हैं।

कई अनसुलझे सवाल छोड़ गया
एक तरफ भाजपा विधायक और दूसरी तरफ कांग्रेस के दिग्गज नेता की ये जुगलबंदी अब मऊगंज की राजनीति में नया उबाल ले आई है। विधायक को अपनी ही जनता के विरोध के सामने पीछे हटना पड़ा। थाने में घंटों बैठने के बाद भी कोई लिखित शिकायत न देना कई अनसुलझे सवाल छोड़ गया है।

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।