भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे ने देवास माता मंदिर में पुजारी से की अभद्रता

By Ashish Meena
April 13, 2025

Dewas : देवास माता टेकरी पर शुक्रवार देर रात इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला ने वाहनों का काफिला ऊपर चढ़ा दिया। नेता पुत्र और उनके साथी यहीं नहीं रुके। मंदिर बंद होने के बावजूद खोलने के लिए पुजारी पर दबाव बनाकर अभद्रता की। पुजारी ने नेता पुत्र व अन्य युवकों के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत की है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात 12.40 बजे वाहनों का काफिला माता टेकरी रपट मार्ग से ऊपर चढ़ा। इनमें से एक गाड़ी पर पुलिस की गाड़ी में लगने वाली लाल व नीली बत्ती भी लगी थी, जो चालू थी। पुजारियों ने बताया कि फिल्मी स्टाइल में कई युवक टेकरी पर आए। रात में पट बंद हो जाते हैं।

Also Read – MP में मस्जिद के सामने हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव, सड़क पर उतरे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता, बंद कराया बाजार

उसके बाद भी ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड से हुज्जत की गई। बत्ती लगे वाहनों का काफिला ऐसा था, जैसे किसी मंत्री का काफिला हो। यह पूरा घटनाक्रम टेकरी पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है।

पुजारी ने की पुलिस से शिकायत
इधर, पुजारी उपदेश नाथ ने कोतवाली थाना पहुंचकर कहा कि उनसे अभद्रता की गई है। मंदिर खोलने के लिए दबाव भी डाला गया। सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि रुद्राक्ष के साथ आए जीतू रघुवंशी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं और जांच के बाद अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस कर रही मामले की जांच
गोलू शुक्ला विधायक ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसमें दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगा। वह फिर चाहे कोई भी हो।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena