छिंद धाम से दर्शन कर लौट रहे 3 युवकों को बोलेरो ने मारी टक्कर, श्रवण मीणा की मौत, दो घायल भोपाल रेफर

By Ashish Meena
अप्रैल 7, 2025

MP News : रायसेन के देवनगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शाम करीब 4:30 बजे सिरसोद गांव के पास हुआ। तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक श्रवण मीणा, अनिकेत और रोहित मीणा छिंद मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे और एक ही पल्सर बाइक पर सवार थे। जैसे ही वे सिरसोद के समीप पहुंचे, सामने से आ रही बोलेरो ने अनियंत्रित गति में उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे।

Also Read – सरकार ला रही नई योजना, लाड़ली बहनों को मिलेगा बीमा, कर्मचारियों को 4 लाख का लोन, होंगे 12 फायदे

एक की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने देवनगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने श्रवण मीणा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अनिकेत और रोहित मीणा को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है।

बोलेरो जब्त, चालक फरार
देवनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र दायमा ने बताया कि हादसे में शामिल बोलेरो वाहन को जप्त कर लिया गया है। हालांकि हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।