ब्रेकिंग: उत्तरप्रदेश में एक और एनकाउंटर, मोहम्मद जाहिद को पुलिस ने किया ढेर

By Ashish Meena
सितम्बर 24, 2024

Rashtriya Ekta News : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में अगस्त माह में हुई दो आरपीएफ कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद कुमार की हत्या में वांछित एक अपराधी उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस टीम के साथ पुलिस मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

उप्र पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घायल अपराधी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि उसकी पहचान पटना (बिहार) निवासी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू के रूप में हुई है और उस पर एक लाख रुपए का नकद इनाम था.

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था और एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि 19-20 अगस्त की रात को दो आरपीएफ कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद, ट्रेन संख्या 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान शराब तस्करों ने दोनों कांस्टेबलों की बेरहमी से पिटाई की और उन्हें चलती ट्रेन से फेंक दिया, जिसके परिणामस्वरूप दोनों कांस्टेबलों की मौत हो गई.

एडीजी कानून व्यवस्था और एसटीएफ ने बताया कि मोहम्मद जाहिद इस मामले में वांछित था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. बता दें कि दो आरपीएफ कांस्टेबलों की हत्या के मामले वांछित चल रहे अभियुक्तों की यूपीएसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस की टीम से थाना दिलदार नगर में मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ है. मोहम्मद जाहिद के ऊपर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज थे.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।