ब्रेकिंग: उत्तराखंड में बहुत बड़ा हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर

By Ashish Meena
November 4, 2024

Uttarakhand Accident : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई है। हादसे में कई लोगों की मौत की खबर है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

जानकारी के अनुसार, नैनी डांडा से रामनगर जा रही एक बस आज सुबह खाई में गिर गई। गीत जागीर नदी के किनारे गिरी बस में कई लोगों के हताहत होने की खबर है।

शुरुआती जानकारी मिली है कि हादसे का शिकार हुई बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर जा रही थी। बस को रामनगर जाना था। यूजर्स कम्पनी की बस है। बस सारड बैंड के पास नदी में गिरी है। मरने वालों की संख्या 25 से ज्यादा हो सकती है।

बताया जा रहा है कि बस में 35 से ज्यादा लोग सवार थे। घटना के बाद एसएसपी अल्मोड़ा मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की तीन टीम रवाना हुई हैं। एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि कुछ लोगों की कैजुअल्टी हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है। अल्मोड़ा के थाना सल्ट मार्चुला क्षेत्र के पास हादसा हुआ है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।