ब्रेकिंग: पूर्व मंत्री और विधायक के घर ED का छापा, इस मामले में हुई कार्रवाई
By Ashish Meena
December 28, 2024
ED Raid : छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। ED ने पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के रायपुर बंगले पर छापा मारा है। इसके साथ ही उनके बेटे के यहां भी छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े मामले में की गई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष हैं लखमा के बेटे
जानकारी के अनुसार काेंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू के घर भी ED की ओर से छापा मारा गया है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के दौरान शराब घोटाले के आरोपों की जांच ईडी की ओर से की जा रही है। इस मामले में कांग्रेस नेता अनवर ढेबर, पूर्व आईएएस अफसर रहे अनिल टुटेजा सहित कई लोग जेल में बंद हैं।
एक अनुमान के अनुसार छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला करीब 2100 करोड़ का बताया जा रहा है। इसमें अब छत्तीसगढ़ की तीन शराब निर्माता कंपनियां भी ईडी की रड़ार पर आई हैं। ईडी की ओर से छत्तीसगढ़ की इन शराब निर्माता कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू करने के लिए स्पेशल कोर्ट में याचिका लगाई गई है।
ED ने किसके यहां छापा मारा है ?
D ने छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के बेटे के घर छापा मारा है। कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।
यह छापेमारी किस मामले से जुड़ी हुई है ?
यह छापेमारी छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ी हुई है, जिसमें ईडी छानबीन कर रही है। अनुमान के अनुसार, शराब घोटाले की राशि करीब 2100 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कौन-कौन से अन्य व्यक्ति या संस्थाएं जांच के दायरे में हैं ?
इस मामले में कांग्रेस नेता अनवर ढेबर, पूर्व आईएएस अफसर अनिल टुटेजा समेत कई लोग जेल में बंद हैं। इसके अलावा, तीन शराब निर्माता कंपनियां भी ईडी की जांच के दायरे में हैं, और इसके खिलाफ जांच शुरू करने के लिए स्पेशल कोर्ट में याचिका दायर की गई है।
