ब्रेकिंग: यात्री बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 38 लोग जिंदा जले, धू-धू कर जली बस, राष्ट्रपति ने जताया दुख

By Ashish Meena
December 22, 2024

ब्राजील में भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां एक यात्री बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए हैं. यह हादसा ब्राजील के मिनास गेरैस इलाके में हुआ है.

इस हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. बस में 45 यात्री सवार थे और यह बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी.

Also Read – गलती से मंदिर की दानपेटी में गिर गया iPhone, वापस मांगा तो प्रशासन ने किया इनकार, बोले- अब ये भगवान की संपत्ति

अथॉरिटीज ने बताया कि सभी पीड़ितों को घटनास्थल से हटा लिया गया है. हादसा क्यों और कैसे हुआ, इसकी जांच शुरू हो गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने रेस्क्यू टीम को बताया कि बस का टायर फट गया, जिससे बस ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस एक ट्रक से टकरा गई. एक कार भी इस बस से टकरा गई. इसमें तीन लोग सवार थे. हालांकि, गमीमत ये रही कि ये तीन बच गए.

राष्ट्रपति- गवर्नर ने हादसे पर जताया दुख
मिनास गेरैस सड़क हादसे पर वहां के गवर्नर रोमेउ जेमा ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार पीड़ितों की सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. मिनास गेरैस सरकार को पूरी तरह से सक्रिय होने का आदेश दिया गया है.

Also Read – MP: सास ने गर्म लोहे से बहू को जलाया, ससुर ने प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च, कपड़े उतारकर की मारपीट, ससुराल में जुल्म की हदें पार

क्रिसमस से ठीक पहले हुए इस हादसे ने सबको झकझोड़ दिया है. ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने दुख जताया है.

लूला ने कहा, मैं मिनास गेरैस के टेओफिलो ओटोनी में हुई दुर्घटना में मारे गए 30 से अधिक लोगों के परिवारों के लिए गहरा दुख व्यक्त करता हूं और प्रार्थना करता हूं. मैं इस भयानक त्रासदी में जीवित बचे लोगों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. इससे पहले सितंबर में फुटबॉल टीम को ले जा रही एक बस सड़क पर पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. परिवहन मंत्रालय के अनुसार, 2024 में ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से ज्यादा लोग मारे गए.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena