ब्रेकिंग: IPL 2025 की तारीख का ऐलान, इस दिन खेला जाएगा पहला मुकाबला

By Ashish Meena
जनवरी 12, 2025

IPL 2025 Date : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. टूर्नामेंट किस तारीख से शुरू होने वाला है, इसका पता चल गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार (12 जनवरी) को इस बात का खुलासा किया है.

राजीव शुक्ला ने बताया कि आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 23 मार्च से होगा. यानी इस दिन टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि इस बारे में अब भी आधिकारिक घोषणा का ऐलान बाकी है। दरअसल, रविवार को बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (AGM) हुई. इसी दौरान यह फैसला लिया गया है.

Also Read – ब्रेकिंग: कांग्रेस की नई घोषणा, शिक्षित बेरोजगारों को 8500 देने का ऐलान

सैकिया बने बीसीसीआई के नए सचिव
राजीव शुक्ला ने बताया है कि मीटिंग में एक ही बड़ा मुद्दा था, वो कोषाध्यक्ष और सचिव का चयन था. उन्होंने बताया कि WPL (महिला प्रीमियर लीग) के वेन्यू भी स्पष्ट हैं, जिसका ऐलान जल्द होगा. IPL कमीश्नर की नियुक्ति भी एक साल के लिए कर दी गई है.

बता दें कि देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बने हैं. जबकि प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्याक्ष चुने गए. दोनों का निर्वाचन निर्विरोध हुआ. 1 दिसंबर को जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) चेयरमैन का पद संभालने के बाद सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे थे. अब उन्हें फुलटाइम जिम्मेदारी मिल गई है.

कब होगा चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान?
बता दें कि भारतीय टीम को अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी भी खेलनी है. इसके लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज भी होगी. टी20 के लिए टीम का ऐलान हो गया है. जबकि वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना बाकी है.

इसी को लेकर जब उपाध्यक्ष राजीव से सवाल हुआ तो उन्होंने बताया कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का सेलेक्शन 18-19 जनवरी को होने वाली मीटिंग में होना है. इसी दिन टीम का ऐलान भी किया जा सकता है. इसी कड़ी में राजीव शुक्ला ने बताया कि IPL 2025 सीजन का पहला मैच 23 मार्च को होगा.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।