ब्रेकिंग: महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे पूरे परिवार की मौत, ट्रक से भिड़ी कार, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौके पर ही गई जान

By Ashish Meena
जनवरी 27, 2025

UP News : आगरा के फतेहाबाद में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। इसके बाद दूसरी लाइन में जाकर ट्रक से भिड़ गई। दर्दनाक हादसे में मासूम बच्चों संग चार लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सभी मृतक प्रयागराज महाकुंभ मेले से स्नान कर लौट रहे थे. सभी दिल्ली के रहने वाले बताये जा रहे हैं. ये हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 31 किमी पर हुआ। बताया गया है कि थाना फतेहाबाद क्षेत्र में कार अचानक रोड के दूसरी तरफ जाकर सामने से आ रहे मिली ट्रक से टकरा गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों की वजह से जाम हो गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से वाहनों के हटवाने के बाद मार्ग सुचारू कराया।

Also Read – 7वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के पेट में अचानक हुआ दर्द, अस्पताल लेकर पहुंचे तो निकली प्रेग्नेंट

इसके साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा है। पुलिस ने बताया कि ये परिवार दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला है, जो कुंभ स्नान कर वापस लौट रहा था। हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हुई है। पुलिस ने बताया मृतकों में ओमप्रकाश आर्या उम्र करीब 42 वर्ष, उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह उम्र 34 वर्ष, 12 वर्षीय बेटी अहाना और चार वर्ष का बेटा विनायक है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।