ब्रेकिंग: पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ी 3 बार पलटी, कई पुलिसकर्मी घायल

By Ashish Meena
December 22, 2024

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो पलट गई। हादसे में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें बाली हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है।

3 पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोटें आई है। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसा बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ। हादसा पाली जिले के बाली में हुआ।

हादसे में 7 पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। वसुंधरा राजे ने घायल पुलिसकर्मियों से बात की।

जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करने जा रही थीं। पाली जिले के मुंडारा गांव के लिए रवाना हुई थीं।

Also Read – मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, इस फसल का समर्थन मूल्य 422 रुपये बढ़ाया

रोहट और पाली के पणिहारी चौराहे पर भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया था। यहां से मुंडारा के लिए रवाना हुई थीं। इस दौरान बाली और कोट बालियान के बीच एस्कॉर्ट करते हुए चल रही पुलिस की बोलेरो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने घायल पुलिसकर्मी के हाथ में लगी चोट देखी और उनके हालचाल पूछे।

पुलिस की गाड़ी ने 3 बार पलटी, दुकान के आगे पिलर से टकराकर रुकी
हादसा बाली थाने से 500 मीटर पहले हुआ है। पुलिस की गाड़ी 3 पलटी खाते हुए दुकान के आगे पिलर से टकराकर रुक गई। हादसे में सीआई बाघ सिंह, कॉन्स्टेबल अभिषेक पुरी (25) पुत्र किशन सिंह, नवीन (35) पुत्र मुकुंद राम, रूपाराम (30) पुत्र रामविकास, जितेंद्र (28) पुत्र डूंगाराम, राम प्रसाद (30) पुत्र पूरणमल और 1 अन्य घायल हो गए।

Vasundhara Raje Convoy Vehicle overturned

घायल पुलिसकर्मियों को बाली अस्पताल में ले जाया गया है, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मौके पर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, पाली सांसद पीपी चौधरी, कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, पाली एसपी चुनाराम जाट मौजूद हैं।

पुलिस की गाड़ी में बैठे थे 7 पुलिसकर्मी
प्रत्यक्षदर्शी भाजपा नेता रमेश परिहार ने बताया- बोलेरो के पीछे उनकी गाड़ी थी। वे तुरंत नीचे उतरे और घायल पुलिसकर्मियों को हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद की। बोलेरो में 7 पुलिसकर्मी बैठे थे। इनमें से 3 पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोटें आई है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena