MP में सुहागरात के दिन जेवर लेकर भागी दुल्हन

By Ashish Meena
December 9, 2025

Ujjain News : शादी के नाम पर 1.40 लाख रुपये लेकर एक युवती ने उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के पिपलोदा खुर्द में रहने वाले युवक से शादी की थी। विवाह के दूसरे दिन ही युवती आभूषण लेकर भाग निकली। मामले में युवक ने पुलिस को शिकायत की है।

पुलिस ने बताया कि जितेंद्र पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम पिपलोदा खुर्द का विवाह नहीं हो रहा था। वह शादी के लिए युवती की तलाश कर रहा था। इस बीच वह नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले राजू खान नामक युवक से मिला था। राजू ने राजस्थान के झालावाड़ के पाटन निवासी युवती से 1.40 लाख रुपये देकर शादी तय करवाई थी। युवती का नाम मानवी बताया गया था।

Also Read – MP को मिलने वाली है बड़ी सौगात, CM मोहन यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान

राजू ने 13 अक्टूबर को जितेंद्र के साथ मानवी की शादी करवाई गई थी। जितेंद्र व मानवी आनंद नगर में ठहरे थे। मगर रात को ही दुल्हन मानवी जेवरात लेकर गायब हो गई। काफी दिनों तक तलाश के बाद भी युवती का पता नहीं चला तो मामले में पुलिस को शिकायत की गई है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।