बस और ट्रक की भिड़ंत: 6 कावड़ियों की मौत, भाजपा सांसद ने कहा- 18 लोगों की गई जान, 100 मीटर बिना ड्राइवर के चली बस

By Ashish Meena
July 29, 2025

देवघर में बस और ट्रक के बीच टक्कर में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई। 24 कांवड़िए घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। हादसा मंगलवार सुबह 5 बजे देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास नावापुरा गांव में हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आधा हिस्सा पूरी तरह से धंस गया। कांवड़ियों के झोले और सामान बस में लटके दिख रहे हैं।

हादसे में बस का ड्राइवर सीट समेत नीचे गिर गया। 100 मीटर तक बस बिना ड्राइवर के चली। देवघर DC नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया- ‘सुबह लगभग 05:30 बजे मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस हादसा हुआ है। इसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। 24 लोग घायल हैं। 8 घायलों का AIIMS में इलाज चल रहा है। बाकी लोग सदर अस्पताल में भर्ती हैं।’

हालांकि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर 18 लोगों की मौत की जानकारी दी थी। न्यूज एजेंसी ने भी सांसद के हवाले से 18 लोगों की मौत की बात कही थी। PM मोदी, CM हेमंत सोरेन और राज्यपाल ने हादसे पर दुख जताया है।

मृतकों में 4 बिहार के रहने वाले
40 कांवड़ियों से भरी बस देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी। देवघर से 18 किमी पहले बस सामने से आ रहे सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई।पुलिस के मुताबिक, बस ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ। टक्कर के बाद ड्राइवर सीट समेत सड़क पर गिर गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही 3 महिला कांवड़ियों की घटनास्थल पर जान चली गई।

6 मृतकों में 4 बिहार के हैं। इनमें बेतिया की दुर्गावती देवी (45), पटना की संता देवी, गयाजी से सुमन कुमारी और वैशाली के पीयूष कुमार (19) हैं। ड्राइवर सुभाष तूरी (30) देवघर का रहनेवाला था। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बस से घायल कांवड़ियों को निकाला और मोहनपुर थाने की सूचना दी।

चश्मदीद ने बताया- 100 मीटर बिना ड्राइवर के चली बस
बस में सवार रहे मोतिहारी के अनिल यादव ने बताया, ‘घटना सुबह 5 बजे के करीब की है। देवघर से बस कांवड़ियों को लेकर जा रही थी। दूसरी ओर से गैस सिलेंडर लदा हुआ ट्रक आ रहा था। दोनों में टक्कर नावापुरा गांव के जमुनिया हॉस्पिटल के सामने में हुई।’ ‘5 लोग तो मौके पर ही मर गए। घायलों की गिनती नहीं कर पाया। 3 से 4 लोगों की स्थिति बहुत गंभीर थी।’

SDO बोले- ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
देवघर सदर SDO रवि कुमार ने बताया, ‘5 लोगों की मौत हुई है। 24 लोग जख्मी हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कुछ लोगों को ज्यादा चोट आई है, जिन्हें रेफर किया जा सकता है। सभी का देवघर सदर अस्पताल में इलाज हो रहा है।’

SDO के मुताबिक बस ड्राइवर को झपकी आने से गाड़ी अनकंट्रोल्ड हुई, जो ट्रक से टकराई, फिर ईंट के ढेर से टकरा कर रुक गई। हादसे की जानकारी मिलते ही SP, थानेदार समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

मृतक के परिजनों को एक लाख का मुआवजा
हादसे के बाद स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी देवघर सदर अस्पताल पहुंचे। घायलों से उनका हाल-चाल जाना। मौके पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि ‘आपदा प्रबंधन के द्वारा एक-एक लाख रुपए मृतक के परिजन को मिलेगा।’

‘इसके अलावा जो घायल हैं उन्हें समुचित इलाज कर उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। हादसे में मृतक सभी बिहार के हैं बावजूद राज्य सरकार के द्वारा इन्हें आपदा प्रबंधन से एक लाख रुपए मुआवजा देगी।’

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena