7 राज्यों में 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, राजस्थान के अंता में कांग्रेस और निर्दलीय नरेश मीणा में टक्कर, बीजेपी तीसरे नंबर पर, पंजाब के तरनतारन से आप आगे

By Ashish Meena
November 14, 2025

7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के वोटों की काउंटिंग जारी है। राजस्थान के अंता में सत्ताधारी भाजपा के मोरपाल सुमन तीसरे नंबर पर हैं। कांग्रेस के प्रमोद भाया पहले और निर्दलीय नरेश मीणा दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। झारखंड के घाटशिला सीट से पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बेटे भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन पिछड़ गए हैं।

पंजाब के तरनतारन में आप, जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में बीजेपी, बडगाम में नेशनल कॉन्फ्रेंस, तेलंगाना की जुबली हिल्स में कांग्रेस, ओडिशा की नुआपाड़ा में बीजेपी और मिजोरम के डम्पा में मिजो नेशनल फ्रंट (MNF)आगे चल रही है।

कहां कितना वोटर टर्नआउट रहा
जम्मू-कश्मीर में 2 विधानसभा सीटें बडगाम और नगरोटा अक्टूबर 2024 से खाली हैं। CM उमर अब्दुल्ला 2 सीटों से चुनाव जीते थे। इसके बाद उन्होंने 21 अक्टूबर, 2024 को गांदरबल सीट को अपने पास रखा और बडगाम सीट छोड़ दी थी। इसलिए इस सीट पर चुनाव हो रहा है।

पंजाब के तरनतारन में अमृतपाल की पार्टी तीसरे नंबर पर पहुंची
तरनतारन उपचुनाव में 8 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। अब तक AAP को 20454, अकाली दल को 16786, खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल की पार्टी अकाली दल वारिस पंजाब दे के मंदीप को 9162, कांग्रेस को 8760, और BJP को 2302 वोट मिले हैं।

राजस्थान की अंता पर 7 राउंड के बाद कांग्रेस के भाया 5 हजार वोटों से आगे
राजस्थान की अंता (बारां) विधानसभा उपचुनाव में 7 राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया आगे हैं। वहीं, निर्दलीय नरेश मीणा भाया से करीब 4900 वोटों से पीछे हैं।

जबकि, भाजपा के मोरपाल सुमन सभी राउंड में तीसरे नंबर पर ही रहे हैं। अब भी 13 राउंड की मतगणना होना बाकी है। अब तक करीब 68 हजार वोटों की गिनती हो चुकी है।

तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट से कांग्रेस आगे, भाजपा तीसरे नंबर पर
जुबली हिल्स विधानसभा सीट के दूसरे राउंड के नतीजे आ चुके हैं। कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव वी. 17,874 वोट के साथ 2,995 वोटों की बढ़त पर हैं।

BRS की मगंटी सुनीता गोपीनाथ 14,879 वोट लेकर 2,995 वोटों से पीछे चल रही हैं। BJP उम्मीदवार दीपक रेड्डी लंकाला 3,475 वोट पर हैं और 14,399 वोटों से पिछड़ रहे हैं।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena