शिप्रा नदी में गिरी कार, 3 शिक्षकों की मौत, एक घायल शिक्षक अस्पताल में भर्ती

By Ashish Meena
November 23, 2025

Uttarakhand News : उत्तराखंड में देर रात बड़ा हादसा हो गया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आते समय एक कार शिप्रा नदीं में गिर गई। कार में सवार 3 शिक्षकों की मौत हो गई। सूचना पर खैरना थाना पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान किया। एक घायल शिक्षक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

शिक्षक पुष्कर सिंह भैसोड़ा (50), शिक्षक सुरेंद्र भंडारी (45), संजय बिष्ट (51), संजय बिष्ट (51) और मनोज कुमार (43) अल्मोड़ा से एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हल्द्वानी जा रहे थे। गरमपानी के पास कार खाई में शिप्रा नदी में गिर गई। इसमें 3 की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं मनोज कुमार को हल्द्वानी रेफर किया गया। पुलिस ने बताया कि घायल शिक्षक से पता चला है कि कार बैक करते समय हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि घायल को हल्द्वानी रेफर किया गया है। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद से पहाड़ी रास्ता पर सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। बता दें कि पुष्कर सिंह भैसोड़ा एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भी थे। वहीं संजय बिष्ट व सुरेंद्र भंडारी राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हवालबाग ब्लॉक के पदाधिकारी थे। शिक्षक नेता होने के चलते हादसे को लेकर शिक्षकों में काफी रोष है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena