MP में रेलवे के बड़े अफसर को CBI ने पकड़ा, 75 हजार की रिश्वत लेते हरिमोहन मीणा गिरफ्तार

By Ashish Meena
फ़रवरी 15, 2025

MP News : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में सीबीआई ने रिश्वतखोर भ्रष्ट अफसर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां इटारसी रेलवे स्टेशन पर पदस्थ हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीणा को सीबीआई ने 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

मामला इटारसी रेलवे जंक्शन की साफ सफाई के पेटी कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ा है। जिसमें ठेकेदार योगेश साहू का 9 लाख 25 हजार रुपए का बिल लंबित था। शिकायतकर्ता ठेकेदार योगेश साहू ने बताया कि उन्होंने अगस्त 2024 में यह ठेका लिया था और सितंबर 2024 में ही बिल जमा कर दिया था। जिसमें 9 लाख 25 हजार रुपए का बिल लंबित था।

ठेकेदार ने बताया कि हेल्थ इंस्पेक्टर मीणा बिल में लगातार कमियां निकालकर उसे पास करने से रोक रहे थे। मीणा ने बिल पास करने के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की, जो बाद में 75 हजार रुपए पर तय हुई। सीबीआई ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए हेल्थ इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।