जम्मू-कश्मीर में बादल फटा, कई घर बह गए, वैष्णो देवी यात्रा रोकी गई, चिनाब नदी ने दिखाया रौद्र रूप, रेड अलर्ट पर प्रशासन

By Ashish Meena
August 26, 2025

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने से तबाही मच गई है. कई घर बह गए हैं. char लोगों की जान चली गई है. खतरे को देखते हुए वैष्णो देवी यात्रा को रोक दिया गया है. लगातार हो रही बारिश से चिनाब नदी का जल स्तर बढ़ गया है. नदी का रौद्र रूप देख लोगों में दहशत है. प्रशासन को किसी भी खतरे से निपटने के लिए रेड अलर्ट पर रखा गया है.

डोडा प्रशासन ने आज सुबह रेड अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से नदियों व जल के श्रोतों के पास न जाने की अपील की है. लगातार हो रही बारिश और बादल फटने की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. जिले के भलेसा, थाथरी और मरमत में बादल फटने से कई जगहों पर अचानक बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.

टूटा हाईवे
इस इलाके में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस इलाके में बादल फटने से चिनाब नदी में अचानाक पानी का स्तर बढ़ गया. नदी का जलस्तर बढ़ने से NH 244 का एक हिस्सा टूट गया है. प्रशासन की टीम उसे ठीक करने में जुटी हुई है. इन घटनाओं में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से दो गंधोर में और एक ठठरी सबडिवीज़न के हैं. अब तक 15 रिहायशी घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.

बहे घर और पुल
गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ एक निजी स्वास्थ्य केंद्र को भी नुकसान पहुंचा है. तीन पैदल पुल बह गए हैं. कई घर भी इसकी चपेट में आए हैं. चिनाब नदी का उच्चतम जलस्तर 900 मीटर के करीब है. वर्तमान में यह 899.3 मीटर पर है. चिनाब नदी के आस-पास और चिनाब नदी से सटी सड़कों पर लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

क्या बोले डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह?
डोडा में डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने कहा, ‘चिनाब नदी के इलाकों में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. दो जगहों से बादल फटने की खबरें आई हैं. बादल फटने से NH 244 भी बह गया है. हमारी टीम उसे बहाल करने में जुटी है. अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से दो गंधोर में और एक ठठरी सबडिवीज़न में है.’

उन्होंने बताया, ’15 घर, गौशाला और अस्पताल क्षतिग्रस्त हुआ है. तीन पैदल पुल बह गए हैं. जिस तरह से बारिश हो रही है, हमें आशंका है कि HFL टूट जाएगा.’

रोकी गई वैष्णो देवी यात्रा
जम्मू में लगातार हो रही तीन दिन से बारिश से हालात बद्तर होता जा रहा है. डोडा में बादल फटने की घटना से हुई तबाही के चलते स्थानिय लोगों में दहशत का माहौल है. इसके चलते प्रशासन ने वैष्णो देवी यात्रा को फिलहाल रोक दिया है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena