ज्यादा तंग किया तो खोल दूंगी पोल…CM ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह को दी धमकी, कहा- मेरे पास है पेन ड्राइव

By Ashish Meena
जनवरी 9, 2026

पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ही सियासी पारा अपने चरम पर है. बीते दिन जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पॉलिटिकल कंसल्टेंट I-PAC के ऑफिस पर छापा मारा. इसके साथ ही कंपनी के निदेशक प्रतीक जैन के ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई.

ED की इस कार्रवाई के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में हंगामा बरपा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर ED की कार्रवाई के खिलाफ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोर्चा खोल दिया है और शुक्रवार को कोलकाता में एक बड़ी रैली निकाली.

Also Read – खाई में गिरी प्राइवेट बस, 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत, दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल

अमित शाह से संबंधित पेन ड्राइव कर दूंगी जारी- CM ममता
रैली के दौरान ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘केंद्र सरकार जानबूझकर चुनावों से पहले केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन पर और उनकी सरकार पर हद से ज्यादा दबाव डाला गया तो वो वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कथित कोयला घोटाले में शामिल होने से संबंधित पेन ड्राइव जारी कर देंगी.’

सीएम ममता बनर्जी ने ये दावा किया कि उनके पास एक पेन ड्राइव है, जो कथित तौर पर कोयला घोटाले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संलिप्तता से जुड़ी हुई है. बता दें कि ममता बनर्जी ने कोलकाता में ED की रेड के खिलाफ एक बड़ी रैली को संबोधित किया. इस दौरान ममता ने आगे कहा कि ‘मेरे पास एक पेन ड्राइव है, और मैं जिस पद पर हूं उसकी इज्जत करते हुए अभी तक चुप हूं. मुझ पर और ज्यादा दबाव मत डालो नहीं तो मैं सब कुछ बता दूंगी, तो पूरा देश हैरान रह जाएगा.’

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को कोयला घोटाले के पैसे मिले हैं और जरूरत पड़ने पर मैं जनता के सामने सबूत पेश करूंगी. ममता ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमारा ये विरोध केंद्र सरकार के अन्याय और अपमान के खिलाफ है.’

जनता ही देगी अपमान का जवाब- CM ममता
सीएम ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए इन छापों को राजनीति से प्रेरित करार दिया. उन्होंने कहा कि जनता ही इस अपमान का जवाब देगी.

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।