CM ममता बनर्जी ने किया मोदी सरकार का साथ देने का ऐलान, जानिए क्या कहा
By Ashish Meena
November 28, 2024
Mamata Banerjee : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कहानी किसी से छिपी नहीं है। इस्कॉन प्रमुख श्री चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से बांग्लादेश लगातार चर्चा में है। विदेश मंत्रालय पहले ही बांग्लादेश के इस कदम की कड़ी निंदा कर चुका है। वहीं अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए मोदी सरकार का साथ देने का ऐलान कर दिया है।
ममता ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम नहीं चाहते कि किसी भी धर्म के लोगों को नुकसान पहुंचे। मैंने कोलकाता में स्थित इस्कॉन से भी बात की है। हालांकि यह दूसरे देश का मामला है, इसलिए केंद्र सरकार को जरूरी कदम उठाना चाहिए। हम इस मामले पर मोदी सरकार का पूरा साथ देंगे।
