विधानसभा में CM मोहन यादव ने OBC के लिए किया बड़ा ऐलान, वित्त मंत्री ने पेश किया अनुपूरक बजट, विधायक गोलू शुक्ल बोले- मैं अपने बेटे के साथ हूं

By Ashish Meena
July 29, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को विधानसभा में कहा- हम डंके की चोट पर कह रहे हैं कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27% आरक्षण देंगे। जल्दी से जल्दी कोशिश करेंगे कि 13 प्रतिशत आरक्षण जिन्हें मिला है, उन अभ्यर्थियों को हक के आधार पर नौकरी मिले और योग्यता के आधार पर उनका चयन हो।

उन्होंने कहा- कांग्रेस अलग-अलग समाज को भड़काने का काम करती है जबकि सारी चीजों में उनका ही इन्वॉल्वमेंट है। पिछड़ों की जनगणना को बंद करने का पाप कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी पर जाता है। बाद में इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और उनके बाद लगातार कांग्रेस की सरकार रहीं लेकिन उन्हें जातिगत जनगणना नहीं कराई।

इससे पहले विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने जनप्रतिनिधियों पर हमले के मामलों में कार्रवाई नहीं होने की बात कही। कांग्रेस विधायकों पर झूठे मुकदमे दर्ज होने का सवाल उठाया।

इस बीच विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वाणिज्य कर विभाग से संबंधित पत्रों को पटल पर रखने का काम शुरू कर दिया। इस पर कांग्रेस विधायक भड़क गए और सदन से वॉक आउट कर दिया।

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने बीन बजाकर प्रदर्शन किया। एक विधायक भैंस बने। नेता प्रतिपक्ष ने कहा- हम सरकार को जगा रहे हैं। सेवढ़ा के बीजेपी विधायक प्रदीप अग्रवाल खुद कार चलाकर विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे। कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा से सुरक्षाकर्मियों ने ब्लैक गाउन उतारने का अनुरोध किया। कुशवाहा भैंस का रूप धरकर आए थे। उन्होंने गाउन उतारा, फिर अंदर गए।

बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने महाकाल मंदिर विवाद पर कहा- राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हमारे खिलाफ भ्रामक विचार फैला रहे हैं। मैं अपने बेटे के साथ हूं। विधानसभा में मंत्री विजय शाह के आने पर विधायक सोहन लाल बाल्मिकी ने आपत्ति जताई। कहा- जिन्होंने सेना का अपमान किया, ऐसे व्यक्ति को सदन में आने का अधिकार नहीं है। इस पर सदन में हंगामे की स्थिति बनी। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2025-26 के पहले अनुपूरक बजट को सदन में रखा। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस पर 30 जुलाई को चर्चा होगी।

गोपाल भार्गव ने कम होते भूजल स्तर पर ध्यानाकर्षण किया
बीजेपी विधायक गोपाल भार्गव ने नियम 139 के तहत प्रदेश में लगातार कम होते भूजल स्तर और परंपरागत जल संग्रहण संरचनाओं के खत्म होने से पैदा हालात पर सदन का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा- रबी की फसल के लिए आखिरी पानी देने के लिए पानी मिलना कम हो जाता है। हैंडपंप, बोर, स्टॉप डैम, खेत तालाबों में पानी का अभाव जाता है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए कई विभाग काम करते हैं, लेकिन उनके बीच आपस में समन्वय नहीं है, इसलिए ऐसी स्थिति बनती है। इनके कामों के ऑडिट कराए जाने की जरूरत है।

श्रम विधियां संशोधन और उपबंध विधेयक 2025 पारित
सदन की कार्यवाही दोपहर बाद 3 बजे शुरू हुई तो मंत्री प्रह्लाद पटेल ने श्रम विधियां संशोधन और उपबंध विधेयक 2025 पेश किया जिसे पारित कर दिया गया।

कांग्रेस MLA दोगने बोले- हरदा लाठीचार्ज के दौरान मुझे भी मारने की साजिश थी
हरदा लाठीचार्ज मामले में कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने ध्यानाकर्षण लगाया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा- उस दिन मुझे भी मारने की तैयारी थी। बाहर की पुलिस बेकाबू सांड की तरह व्यवहार कर रही थी। वो तो कुछ स्थानीय अधिकारी मुझे जानते थे, इसलिए मैं बच गया।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena