शिक्षा और सामाजिक सुधार की दिशा में आगे बढ़ रहा है समाज…मीणा समाज सम्मेलन में बोले CM मोहन यादव, दिया ये संदेश
By Ashish Meena
जनवरी 5, 2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मीणा समाज शिक्षा, मेहनत और उत्कृष्टता को अपना मार्गदर्शक मानते हुए लगातार आगे बढ़ रहा है। समाज ने न केवल प्रदेश बल्कि देश के विकास में भी अहम योगदान दिया है। मुख्यमंत्री रविवार को भोपाल के रवीन्द्र भवन स्थित हंसध्वनि सभागार में आयोजित मीणा समाज सम्मेलन और मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा सामाजिक उन्नति का सबसे मजबूत आधार है। मीणा समाज द्वारा पिछले वर्षों में करीब 550 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाना इस बात का प्रमाण है कि समाज शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने समाज द्वारा मृत्यु भोज जैसी कुप्रथाओं के विरोध, दहेज मुक्त और सादे विवाहों के समर्थन तथा सामूहिक विवाहों को बढ़ावा देने को सराहनीय पहल बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयास समाज को कुरीतियों से मुक्त कर प्रगति के मार्ग पर ले जाते हैं।
Also Read – बड़ा सड़क हादसा: खाई में गिरी स्लीपर बस, 5 लोगों की मौत, 20 गंभीर घायल, नींद की झपकी बनी हादसे की वजह
इस अवसर पर मध्यप्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन की ओर से मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। उन्हें मालाएं पहनाकर, साफा बांधकर और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित, खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और अन्य क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले मीणा समाज के 16 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। साथ ही सामाजिक गतिविधियों में योगदान देने वाले वरिष्ठ जनों को भी सम्मान दिया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मीणा समाज की उत्पत्ति भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार से जुड़ी है, जो जल और जीवन के महत्व को दर्शाती है। समाज में अपार प्रतिभाएं हैं और युवा पीढ़ी शिक्षा और खेल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कामना की कि मीना समाज के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन करें।
डॉ. यादव ने बताया कि वर्ष 1980 में स्थापित मीणा समाज सेवा संगठन के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम आज दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में तीन नदी जोड़ो परियोजनाओं से चंबल और मालवा क्षेत्र को सिंचाई का लाभ मिलेगा, जिससे मीना समाज को भी विशेष लाभ होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए पशुपालन और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने समाज से उद्योग और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया और भरोसा दिलाया कि सरकार हर कदम पर साथ है। उन्होंने मीनेष बोर्ड के गठन पर विचार और समाज की धर्मशाला निर्माण में सरकारी सहयोग की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि मीणा समाज शिक्षा, संस्कार और संगठन के बल पर आगे बढ़ते हुए प्रदेश और देश के विकास में निरंतर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।
