मध्यप्रदेश में ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड, अगले 72 घंटे और भी खतरनाक, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By Ashish Meena
December 8, 2025

MP News : इस साल मध्यप्रदेश में सर्दी ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिसंबर की शुरुआत में ही जनवरी जैसी सिहरन महसूस हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD), भोपाल केंद्र की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, शहडोल जिले का कल्याणपुर इलाका पूरे प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया है, जहाँ न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। यह आंकड़ा बताता है कि इस बार कड़ाके की ठंड कितनी जल्दी और कितनी तीखी आई है।

दिसंबर में जनवरी की ठिठुरन
आमतौर पर ऐसी भीषण ठंड जनवरी के अंतिम सप्ताह में देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार दिसंबर के पहले पखवाड़े में ही पारा इतना नीचे उतर गया है। सुबह के समय पूरे जिले में हल्का कोहरा, हाड़ कंपाने वाली बर्फीली हवाओं का प्रकोप और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

Also Read – किसानों के लिए जरूरी खबर, केंद्र सरकार ने लागू किया नया नियम, इन किसानों को नहीं मिलेगा ‘किसान सम्मान निधि योजना’ का पैसा!

कड़ाके की ठंड के बावजूद, जीवन को गति देने के लिए बाजारों में केवल चाय की दुकानें ही खुली दिखीं, जहाँ लोग अलाव के सहारे और गर्म चाय की चुस्कियाँ लेते हुए राहत पाने की कोशिश कर रहे थे।

बेघर और बेजुबान पशुओं पर संकट
इस रिकॉर्ड तोड़ ठंड ने उन लोगों की मुश्किलें सबसे ज्यादा बढ़ा दी हैं जिनके पास सिर छिपाने की जगह नहीं है। शहर के चौक-चौराहों पर लोग जहाँ-तहाँ आग तापते नजर आ रहे हैं।

हालांकि नगर निगम द्वारा रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है, फिर भी खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर बेघर लोगों की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है।

सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि आवारा मवेशी भी इस कड़ाके की सर्दी से बेहाल हैं। सामाजिक संस्थाओं ने प्रशासन से तत्काल अपील की है कि बेसहारा पशुओं और फुटपाथ पर जीवनयापन करने वाले गरीबों के लिए अतिरिक्त राहत केंद्र और अस्थायी शेड की व्यवस्था की जाए।

अगले 72 घंटे और भी खतरनाक
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश में ठंड का प्रकोप और तेज होने की संभावना है। उत्तरी बर्फीली हवाओं के लगातार जारी रहने के कारण, शहडोल संभाग के शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिलों में ‘तीव्र शीतलहर’ (Severe Cold Wave) का अलर्ट जारी किया गया है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इतनी तेज और रिकॉर्ड तोड़ ठंड उन्होंने कई सालों बाद महसूस की है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।