Commonwealth Games: भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी

By Ashish Meena
November 26, 2025

Commonwealth Games : भारत के लिए खेल जगत से एक ऐतिहासिक खबर सामने आई है। 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का अधिकार आधिकारिक तौर पर भारत को मिल गया है। स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स जनरल असेंबली की बैठक में, भारत के स्पोर्ट्स हब कहे जाने वाले शहर अहमदाबाद के नाम को औपचारिक मंजूरी दी गई। यह घोषणा भारत की उस महत्वाकांक्षी योजना में एक बड़ा कदम है जिसके तहत वह खुद को ग्लोबल मल्टी-स्पोर्ट हब के रूप में स्थापित करना चाहता है।

12 साल बाद भारत लौटेगा कॉमनवेल्थ गेम्स
भारत ने आखिरी बार 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) की मेजबानी की थी। अब 2030 में यह भव्य आयोजन अहमदाबाद में होगा। अहमदाबाद को चुनने का मुख्य कारण पिछले एक दशक में वहाँ स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का अभूतपूर्व और तेज़ गति से विकास है।

2030 की इस प्रतिष्ठित बोली में भारत का सीधा मुकाबला नाइजीरिया के शहर अबुजा से था, लेकिन कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने अफ्रीकी देश को 2034 संस्करण के लिए विचार में रखने का फैसला किया, जिससे अहमदाबाद का रास्ता साफ हो गया।

Also Read – CM मोहन यादव ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाने का किया ऐलान, दो और बड़ी घोषणा की

अहमदाबाद क्यों है सबसे आगे?
अहमदाबाद पहले से ही अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का केंद्र बन चुका है। हाल के महीनों में यहाँ कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप, एशियन एक्वाटिक्स चैंपियनशिप और AFC U-17 एशियन कप क्वालिफायर्स जैसे आयोजन सफलतापूर्वक हो चुके हैं। आने वाले समय में यहाँ एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप, एशिया पैरा-आर्चरी कप और 2029 वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स भी होने हैं।

सबसे बड़ी ताकत है सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव, जहाँ एक विशाल परिसर विकसित किया जा रहा है। इसमें विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम। अत्याधुनिक एक्वाटिक्स सेंटर, फुटबॉल स्टेडियम, और इनडोर एरिनाज। 3,000 एथलीटों के लिए एथलीट विलेज। यह इंफ्रास्ट्रक्चर 2030 CWG की सफल मेजबानी की गारंटी देता है।

मेडल देने वाले खेलों को शामिल करना जरूरी
2026 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स का बजट सीमित रखा गया है और इसमें कुश्ती, शूटिंग, बैडमिंटन और हॉकी जैसे भारत के पदक देने वाले खेलों को हटा दिया गया है, जिसका भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कड़ा विरोध किया था।

Also Read – राम मंदिर के शिखर पर ध्वजा लहराने के बाद बाबरी मस्जिद शिलान्यास के लगे पोस्टर, TMC विधायक बोले- 6 दिसंबर को नींव रखेंगे, कांग्रेस ने किया समर्थन

IOA ने अब स्पष्ट कर दिया है कि भारत 2030 गेम्स में अपने सभी पदक दिलाने वाले खेलों को शामिल करेगा। IOA संयुक्त सचिव कल्याण चौबे ने यह भी कहा कि शूटिंग, कुश्ती, तीरंदाजी जैसे खेलों के साथ-साथ कबड्डी और खो-खो जैसे भारत के पारंपरिक खेलों को भी जोड़ने की योजना है। यह कदम भारत की खेल शक्ति और सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करेगा।

कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने भारत की सराहना की
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने अपने बयान में कहा कि भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला राष्ट्र है, जिसका खेलों में समृद्ध इतिहास रहा है और हाल के CWG आयोजनों में भी उसका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अहमदाबाद की बोली को भारत की खेलों के प्रति प्रतिबद्धता, विविधता और आधुनिक खेलों के विशाल स्वरूप का प्रतीक बताया।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।