कांग्रेस नेता को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारा, चावल बांटते समय किया हमला

By Ashish Meena
October 19, 2024

Crime News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले का मामला सामने आया है। यहां चावल बांट रहे एक कांग्रेस नेता को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया। ये नेता सोसाइटी संचालक थे। जो हमले के वक्त चावल बांट रहे थे। पुलिस ने उनका शव कब्जे में ले लिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मृतक नेता की पहचान 35 वर्षीय तिरुपति भंडारी के रूप में हुई है। वे कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे। जिनको कुछ समय पहले नक्सलियों ने जान से मार देने की धमकी दी थी। तिरुपति भंडारी मूल रूप से मारुड़बाका के रहने वाले थे।

जो यहां के पूर्व सरपंच रह चुके हैं। उनके पास उसूर ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री की भी जिम्मेदारी थी। इसके अलावा वे सोसाइटी संचालक का काम भी करते थे। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को करीब चार बजे उसूर में टेकमेटला मार्ग पर स्थित सोसाइटी में चावल बांटते समय उनके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला किया गया।

इस दौरान 5-6 नक्सली सादे वेश में आए और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। तिरुपति की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पता लगा है कि नक्सलियों ने उनको मार देने की धमकी दी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दो दिन पहले पुलिस को मिली थी बड़ी सफलता
दो दिन पहले भी तेलंगाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। पुलिस ने एक करोड़ की इनामी नक्सली कल्पना उर्फ सुजाता को गिरफ्तार किया था। 60 साल की सुजाता दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की प्रभारी थी, जो कई नक्सली वारदातों में शामिल रही है। पुलिस के अनुसार सुरक्षा बलों पर हमले के 100 मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी। वह इलाज के लिए तेलंगाना आई थी। माना जा रहा है कि पुलिस को उससे नक्सलियों के बारे में बड़े खुलासे हो सकते हैं।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।