कांग्रेस नेत्री की हत्या, बस स्टैंड के पास सूटकेस में मिली लाश, गले में चुन्नी बंधी, राहुल गांधी के साथ वायरल हुई थी फोटो, मचा हड़कंप

By Ashish Meena
मार्च 2, 2025

Himani Narwal Murder : हरियाणा में रोहतक के सांपला कस्बा के बस स्टैंड के पास 1 मार्च की सुबह नीले रंग का लावारिस सूटकेस रखा हुआ था। राहगीरों की नजर जब उस पर पड़ी तो किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें एक युवती का शव था। ये शव किसी और का नहीं, बल्कि कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल (Himani Narwal) का था।

ये वही हिमानी नरवाल थीं, जिनकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। हिमानी भारत जोड़ो यात्रा से रोहतक में जुड़ीं थीं और श्रीनगर तक गई थीं।

Himani Narwal Murder: कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की सूटकेस में मिली लाश,  पार्टी ने की हाई-लेवल जांच की मांग - himani narwal murder congress worker s  body found in suitcase in rohtak

बेटी से कई लोग रखते थे रंजिश
अब तक जांच में ये जानकारी सामने आई है कि हिमानी की हत्या कर शव को सूटकेस भरकर फेंक दिया गया. हालांकि, अभी तक पुलिस हत्यारों की तलाश नहीं कर पाई है। अब इस पूरे मामले को लेकर आजतक की टीम ने हिमानी की मां से बात की। उनकी मां ने हत्या कर शव सूटकेस में भरकर फेंकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी से लोग रंजिश रखते थे। लोगों को लगता था कि ये इतनी छोटी सी उम्र में कैसे इतनी आगे निकल गई। उन्होंने बेटी की हत्या के पीछे पार्टी के किसी सदस्य के ऊपर भी शक जताया है।

Himani Narwal Murder - कांग्रेस की महिला नेता हिमानी की हत्या से मचा  हड़कंप, पुलिस बोली- इसमें राजनीतिक एंगल नहीं - Congress leader Himani  Narwal's body found in suitcase, police ...

हिमानी की मां ने आज तक से बात करने के दौरान हाथ जोड़कर कहा, ‘मेरी बेटी को न्याय मिलना चाहिए. क्योंकि मेरी बेटी ने छोटी सी उम्र में बहुत कुछ दांव पर लगाया था’। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि हत्या के पीछे कौन हो सकता है? इस पर हिमानी की मां ने कहा कि मैं तो किसी को जानती नहीं हूं। लेकिन पार्टी के बहुत से लोग मेरे घर आते थे। ऐसे में इसके पीछे किसी का भी हाथ हो सकता है। मेरी सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि वो मेरी बेटी को न्याय दिलवाएं।

Also Read – महाकुंभ ने बदली अर्थव्यवस्था, श्रद्धालुओं ने खानपान पर 33 हजार करोड़ खर्च किए, 300 करोड़ टोल प्लाजा को मिले, मेले से 3 लाख लोगों को सीधा फायदा

28 फरवरी से बंद आ रहा था फोन
हिमानी की मां ने कहा, ‘मैं बेटी के साथ 27 फरवरी की शाम 4 बजे तक थी। इसके बाद मैं घर से गई हूं. 28 को फोन किया तो फोन बंद आ रहा था। काठमंडी में एक प्रोग्राम था, जिसमें हुड्डा साहब आने वाले थे। उस प्रोग्राम में उसे जाना भी था. मेरी बेटी पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस से जुड़ी थी। मेरी बेटी साफ-सुथरी राजनीति करना चाहती थी। कई बार कांग्रेस के बड़े कार्यकर्ताओं से उसकी बहस भी हुई थी. उसको कंप्रोमाइज करने को भी कहा जाता था. लेकिन मेरी बेटी कहती थी कि जो सही होगा, वही मैं करूंगी। इसके चलते कई लोग उसके विरोध में थे।’

Himani Narwal Murder: राजनीतिक साजिश या निजी दुश्मनी? कांग्रेस नेता हिमानी  की हत्या पर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

जब हिमानी की मां से पूछा कि क्या आपकी कांग्रेस के बड़े नेताओं से बात हुई है। इस पर उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब से मेरी बात हुई है। मैं उन्हें जानती हूं। मेरा बस यही कहना है कि मेरी बेटी को न्याय मिले। मैं यही चाहती हूं कि हत्यारों को मौत की सजा मिले। मेरी बेटी की हत्या में कोई भी शामिल हो सकता है, क्योंकि उसका बहुत बड़ा सर्कल था।

हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने बनाई 5 टीम
कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या को लेकर पुलिस ने पांच टीम गठित की हैं. जांच के तहत हिमानी के घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके। इसके साथ ही साइबर टीम उनके सोशल मीडिया अकाउंट की गहन पड़ताल कर रही है, जिससे किसी संदिग्ध संपर्क या हालिया गतिविधियों का पता चल सके। हालांकि, जहां पर सूटकेस में उनका शव बरामद हुआ, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होने के कारण जांच टीम को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

Himani Narwal: कांग्रेस नेता हिमानी की रोहतक में हत्या, हाथ में मेहंदी..गले  में चुन्नी और सूटकेस में मिली लाश | Congress leader Himani Narwal life lost  in Rohtak, body found in ...

नाक से खून बहता मिला खून
पुलिस ने एफएसएल एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया के साथ जांच की। लड़की के गले में चुन्नी बंधी मिली। एफएसएल टीम को युवती की नाक से खून बहता मिला है। इसके अलावा सूटकेस से कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं। इनके नमूने साक्ष्य के तौर पर लिए गए हैं। युवती के हाथों पर मेहंदी लगी है जबकि कानों में छोटी-छोटी दो-दो बालियां मिली हैं।

जांच में हिमानी नरवाल निवासी विजय नगर के तौर पर पहचान हुई, जो वैश्य लॉ कॉलेज से वकालत की पढ़ाई करने के साथ कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर काम करती थी।

उसने सोशल मीडिया अकाउंट पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा, विधायक भारत भूषण बतरा व अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव प्रचार के फोटो डाल रखे हैं। हिमानी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं थीं। हिमानी की राहुल गांधी के साथ फोटो भी हैं। वहीं, उसके घर पर पिछले चार दिनों से ताला लटका है।

घर पर अकेली रहती थी हिमानी
विजय नगर में हिमानी के पड़ोसियों ने बताया कि हिमानी नरवाल घर पर अकेली रहती थी। मां और छोटा भाई दिल्ली में रहते हैं। वे यहां आते रहते थे। संभवतः यही वजह रही कि युवती के घर नहीं लौटने का परिजनों पता नहीं लगा। ऐसे में उसकी कहीं गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं लिखवाई गई।

पुलिस के अनुसार, उसके बड़े भाई की करीब 15 वर्ष पहले हत्या हो चुकी है। इसके बाद पूरा परिवार बाहर जाकर रहने लगा था। हिमानी करीब दो साल पहले ही अपनी नानी के साथ यहां आई थी। नानी के निधन के बाद से अकेली रह रही थी।

कौन थीं हिमानी नरवाल?
हिमानी नरवाल कांग्रेस की एक सक्रिय कार्यकर्ता थीं. पार्टी के हर बड़े कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी रहती थी। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से भी वह जुड़ी हुई थीं। विधायक बीबी बत्रा ने उनकी हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि हिमानी कांग्रेस की मेहनती कार्यकर्ता थीं। हिमानी की हत्या एक गंभीर मामला है और इसकी जांच SIT से करवाई जानी चाहिए।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।