Mallikarjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बेंगलुरू के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. पार्टी सुत्रों ने बताया कि तेज बुखार की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को बेंगलुरू के एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं. पार्टी के एक नेता का कहना है कि 83 वर्षीय खरगे की हालात अभी स्थिर है, चिंता की कोई बात नहीं है.
एक कांग्रेस नेता ने जानकारी देते हुए कहा, “राज्यसभा में विपक्ष के नेता को मंगलवार को बुखार और पैर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था. वह ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं है. डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं.” कांग्रेस के कई कार्यकर्ता सोशल मीडिया के जरिए खरगे के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं.
CWC बैठक में लिया था हिस्सा
हाल ही में बिहार के पटना में हुई कार्यसमिति बैठक (CWC) में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेताओं की मौजूदगी रही. यह बैठक सदाकत आश्रम में हुई थी. इस बैठक को मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा ही संबोधित किया गया था. इस बैठक के दौरान खरगे न बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इलेक्शन कमीशन समेत कई लोगों पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से ही आज हमारा देश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुसीबतें झेल रहा है.
2022 में बने थे पार्टी के अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वह कर्नाटक से राज्यसभा के सांसद है. वह लंबे समय से कांग्रेस की बागडोर अपने हाथ में संभाले हुए हैं. 2022 में उन्हें पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया. वह अपने राजनीतिक अनुभव की वजह से कांग्रेस पार्टी के कई अहम निर्णय लेते हैं और संसद में विपक्ष का नेतृत्व करते हैं. खरगे का पूरा नाम मपन्ना मल्लिकार्जुन खरगे है. राजनीति में आने से पहले वह वकील थे. उन्होंने अपना राजनीतिक करियर एक कर्मचारी यूनियन लीडर के रूप में शुरू किया था.