MP के इस जिले में क्रिकेट का महाकुंभ, 610 टीम ने लिया हिस्सा, फाइनल में शामिल होंगे कई दिग्गज

By Ashish Meena
मार्च 16, 2025

Sagar : मध्यप्रदेश के सागर जिले की सुरखी विधानसभा में चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को खेला जाएगा. जिसका फाइनल मुकाबला जैसीनगर के क्रिकेट स्टेडियम में होगा और इस महाकुंभ के फाइनल मैच में शामिल होने के लिए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह सागर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है.

आयोजक युवा शक्ति संगठन के सदस्य आकाश सिंह राजपूत के अनुसार, पांच मंडलों से विजेता और उपविजेता कुल 10 टीमों के मुकाबले 17 मार्च से शुरू होंगे. जो जैसीनगर के गोविंद स्टेडियम में खेले जाएंगे. मंडल की विजेता टीमों के बीच मैच होने के बाद उनमें विजेता दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा. फाइनल मैच 21 मार्च को खेला जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह शामिल होंगे.

बता दें कि सागर की सुरखी विधानसभा में क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन चल रहा है. इसमें 610 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया है. मंडल स्तर पर हुए मैचों के बाद मंडल के फाइनल मुकाबले कराए गए हैं. मंडल की विजेता टीमों के बीच 17 मार्च से मैच खेले जाएंगे. जिसमें से दो टीमें क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल में पहुंचेंगी और यह टूर्नामेंट लगातार 90 दिनों से खेला जा रहा है.

साथ ही क्रिकेट महाकुंभ में शामिल होने आ रहे पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि 21 मार्च को मैं विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए सागर के जैसीनगर आ रहा हूं. यह टूर्नामेंट दो बार लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा चुका है. यह अद्भुत टूर्नामेंट है. जिसमें मैं शामिल हो रहा हूं.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।