Kubereshwar Dham : विट्ठलेश सेवा समिति और पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा 6 अगस्त को सीहोर में निकाली गई कांवड़ यात्रा में बदइंतजामी के चलते हुई मौतें, डीजे बजाकर शासन के निर्देशों की अवहेलना को लेकर मानव अधिकार आयोग को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन सीहोर सर्व ब्राह्मण समाज के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा ने सौंपा है। ज्ञापन में प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में पिछले 5 वर्षों में अव्यवस्थाओं और भगदड़ के चलते हुई मौतों और घायलों के सही आंकड़े पता कर समिति की जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मृतकों के परिजनों को मुआवजा की मांग
पंकज शर्मा ने मृतकों और पीड़ितों के परिजनों को समिति द्वारा उचित मुआवजा दिलाए जाने तथा भविष्य में पर्याप्त इंतजाम करने और ऐसी घटनाएं ना होने का शपथ पत्र लेने की भी मांग की है। यदि भविष्य में वहां ऐसी कोई घटना होती है, तो समिति का पंजीयन रद्द कर उसकी सारी संपत्तियां राजसात की जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि समिति एक निजी संस्था है और अपने व्यक्तिगत हितों के लिए कार्य करती है, लेकिन इसके आयोजनों के दौरान पूरा प्रशासनिक अमला और पुलिस यहां लगा रहता है।
डीजे बजाकर कानून का उल्लंघन
सीहोर सहित आसपास के जिलों की प्रशासनिक और कानून व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है और बड़ा ट्रैफिक जाम लगने से भी लोगों को काफी परेशानी होती है। विशेषकर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड इसमें अगर फंस जाते हैं, तो बड़ी दुर्घटना होने की पूरी जिम्मेदारी समिति की होनी चाहिए। सरकार के निर्देशों के बाद भी खुलेआम एक दर्जन से भी अधिक डीजे बजाकर कानून का उल्लंघन करने पर भी मुकदमा कायम किया जाना चाहिए।
पालिका प्रशासन उनको स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर से हटाए
समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त संख्या में शौचालय ना बनाए जाने, खाद्य सामग्री सहित अन्य कचरे के निपटान के लिए उचित प्रबंध ना किए जाने से वहां काफी गंदगी हो रही है। बारिश के पानी के माध्यम से जमीन में तथा आसपास के नदी-नालों में मिलकर नजदीकी गांवों में बीमारी और महामारी का कारण भी बन सकती है।
इससे सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की भी धज्जियां उड़ रही हैं। दुर्भाग्य की बात ये है कि ऐसे गंदगी फैलाने वाले व्यक्ति को सीहोर नगर पालिका ने स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बना रखा है, जो समझ से परे है। नगर पालिका प्रशासन उनको स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर के पद से हटाए और किसी अन्य योग्य व्यक्ति को ये जिम्मेदारी सौंपे।