कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, जंगल में ले जाकर लूटी अस्मत, धमकी के साये में की दरिंदगी
By Ashish Meena
जनवरी 18, 2026
पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म: मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ बमोरी इलाके में एक सगे पिता ने अपनी ही 15 वर्षीय नाबालिग बेटी की अस्मत लूट ली। पवित्र रिश्तों को तार-तार करने वाली इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
लेनदेन का बहाना और जंगल का रास्ता
घटना गुरुवार की बताई जा रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 2 बजे उसका पिता उसे यह कहकर साथ ले गया कि उन्हें बमोरी के किसी व्यक्ति से जमीन के सौदे के पैसे लेने हैं। रास्ते में शातिर पिता ने ‘जल्दी पहुँचने’ का झांसा दिया और मुख्य रास्ता छोड़कर बच्ची को सुनसान जंगल के रास्ते ले गया।
धमकी के साये में दरिंदगी
जंगल के बीच पहुँचते ही पिता की नीयत बदल गई। उसने मासूम बच्ची को डराया-धमकाया और विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की चेतावनी दी। भयभीत नाबालिग के साथ आरोपी ने जबरदस्ती की और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। दरिंदगी के बाद आरोपी ने बच्ची को धमकी दी कि यदि उसने घर पर किसी को कुछ बताया, तो वह उसे जान से मार देगा।
माँ को बताई आपबीती, पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना के बाद बच्ची डरी-सहमी घर पहुँची। उस वक्त उसकी माँ गुना शहर में थी। शाम को जब बच्ची का फूफा उसे लेकर गुना पहुँचा, तब नाबालिग ने हिम्मत जुटाकर अपनी माँ को सारी आपबीती सुनाई। माँ तुरंत बेटी को लेकर कैंट थाने पहुँची। गुना पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल ‘जीरो पर एफआईआर’ दर्ज की और मामला संबंधित बमोरी थाने को ट्रांसफर कर दिया।
आरोपी पिता पर POCSO एक्ट के तहत केस
बमोरी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी पिता के खिलाफ IPC की धारा 376 (दुष्कर्म) और पॉस्को एक्ट (POCSO Act) सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।
