Kannod News : देवास जिले के कन्नौद थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिवार ने मंगलवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी गब्बर उर्फ अरमान के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
कन्नौद के थाना प्रभारी तहजीब काजी के अनुसार घटना 16 अगस्त की है। आरोपी गब्बर छात्रा को अपनी बाइक पर बिठाकर जंगल ले गया। वहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। इस वजह से वह किसी को कुछ नहीं बता पाई।
पीड़िता और उसके परिजन मंगलवार को पुलिस के पास पहुंचे। टीआई ने बताया कि आरोपी गब्बर उर्फ अरमान पर पहले से आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था। सोमवार को उसे इसी मामले में जेल भेजा गया था। अगले दिन उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ।