देवास: घर में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या, फैली सनसनी

By Ashish Meena
अक्टूबर 13, 2024

Murder in Dewas : देवास शहर के उज्जैन रोड ओवरब्रिज क्षेत्र से लगी मैनाश्री कॉलोनी में रविवार सुबह एक व्यक्ति की हत्या उसके घर में घुसकर दो लोगों ने कर दी। हत्या हथौड़े से वार करके करना बताया जा रहा है, हालांकि अभी पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

मामले में सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है, शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विश्वास पुत्र जीवन केरकेटा है। वो मोटरपंप बनाने वाली एक निजी कंपनी में काम करते थे।

वारदात के समय उनकी पत्नी भी घर में मौजूद थी, उनके अनुसार दो लोग घर में घुसे और हमला कर दिया था। जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। सिविल लाइन थाने के एसआई अरुण पीपल्दे ने बताया फिलहाल मामले में मर्ग कायम किया है। चोरी, रंजिश, लेनदेन सहित अन्य बिंदुओं को लेकर जांच की जा रही है।

देवास जिला अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विश्वास के सिर के पिछले हिस्से में किसी भारी वस्तु के वार से गंभीर चोट आई है, उसी से जान गई। ऐसा भी प्रतीत हो रहा है कि एक या दो वार ही किए गए हैं।

देवास जिले के ग्राम घट्टियाकला मार्ग स्थित एक कुएं से एक व्यक्ति का शव मिला। कुआं मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची एवं पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार चंद्रकांत व्यास निवासी पीपलरावां ने शुक्रवार थाने पर सूचना दी कि उनका खेत घट्टियाकला मार्ग पर स्थित है, यहां एक कुआं है।

शाम करीब पांच बजे खेत पर गए तो कुएं से बदबू आ रही थी, झांककर देखा तो एक अज्ञात व्यक्ति का शव उल्टा पड़ा था। जानकारी मिलने पर टीआई कमलसिंह गहलोत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कुएं से बाहर निकलवाया गया जिसकी पहचान 54 वर्षीय महेश पुत्र सूरजसिंह भील निवासी पीपलरावां के रूप में की गई।

शव परीक्षण के लिये सिविल अस्पताल सोनकच्छ भेजा गया, स्थिति खराब होने के कारण इंदौर भिजवा दिया गया। जानकारी के अनुसार महेश 28 सितम्बर को घर से निकला था और वापस नहीं लौटा था। उसके पुत्र बबलू द्वारा 29 सितम्बर को थाने पर गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने तलाश के लिए महेश का पोस्टर भी जारी किया था।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।