देवास ब्रेकिंग: फ्रिज में मिली महिला की लाश, बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बताया, इलाके में फैली सनसनी

By Ashish Meena
जनवरी 10, 2025

Dewas News : मध्य प्रदेश के देवास से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला की लाश फ्रिज में रखी मिली है. इसकी जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. वहीं, मौके पर फारेंसिक विभाग की टीम भी पहुंच चुकी है.

ये है पूरा मामला
दरअसल, यह मामला देवास शहर की वृंदावन धाम कॉलोनी का है. जहां एक घर में फ्रिज में महिला की लाश मिली है. रहवासियों ने आज यानी शुक्रवार दोपहर घर से बदबू आने की शिकायत पुलिस को दी.

जानकारी के मुताबिक, जिस घर में महिला की लाश मिली है, उसके मकान मालिक इंदौर में रहते हैं और उन्होंने घर को किराए पर दिया था. वहीं, उनका किराएदार कभी-कभी यहां पर आता था.

Also Read – भारत में तेजी से फेल रहा HMPV वायरस! इन राज्यों में हो चुकी एंट्री, MP-UP समेत सभी राज्य अलर्ट पर

ऐसे हुआ खुलासा
देवास शहर के बाईपास स्थित वृंदावन धाम कॉलोनी स्थित एक घर में फ्रिज के अंदर महिला की लाश मिली है. महिला की हत्या कब हुई है और लाश को फ्रिज में कब रखा गया? इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

फ्रिज में लाश होने के चलते लोगों को पता भी नहीं चल पाया. हालांकि, इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब शुक्रवार सुबह क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद हो गई थी.

लाइट कटने के कुछ देर बाद मकान के अंदर बने एक कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी. दुर्गंध आने के चलते उसी मकान में रहने वाले एक अन्य किराएदार ने मकान मालिक को फोन कर इसकी सूचना दी.

जानिए क्या बोली पुलिस
पुलिस ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मकान मालिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने जुलाई 2023 में यह मकान संजय पाटीदार को किराए पर दिया था. संजय ने जून 2024 में मकान खाली कर दिया, लेकिन एक कमरे में अपना कुछ सामान छोड़ दिया था, इसमें एक फ्रिज भी है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल महिला की पहचान और मौत के कारणों की जांच की जा रही है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. मामले में पुलिस अब संजय की तलाश शुरू कर दी है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।