देवास: कुएं में मिला महिला और बेटी का शव, मायके वालों ने ससुरालवालों पर लगाया मारकर फेंकने का आरोप

By Ashish Meena
सितम्बर 21, 2024

Rashtriya Ekta Dewas News : देवास के उदयनगर थाना क्षेत्र के दूरस्थ अंचल के गांव देवझिरी में एक महिला व उसकी तीन साल की बेटी का शव शुक्रवार को एक कुएं से मिला। मामले में महिला के मायके वालों ने ससुरालवालों पर मारकर फेंकने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के मायके वालों ने शवों को बाहर नहीं निकालने दिया और मौके से गायब ससुरालवालों को बुलाने की जिद पर अड़े रहे।

उधर मायके वालों ने शव निकलने का विरोध किया और कहा जब तक जीवन व उसके स्वजन नहीं आते तब तक शव को कुंए से बाहर नहीं निकालेंगे। शाम 6 बजे तक जीवन का रास्ता देखा गया लेकिन वो नहीं आया। रात होने के कारण ममता के स्वजन चले गए। थाना प्रभारी भगवानसिंह बीरा ने जीवन के स्वजनों की तलाश के लिए पुलिस दल भेजा, शाम सात बजे जीवन एवं उसके साथी को थाने लाया गया। रात होने के कारण शव कुएं से नहीं निकाले गए। शनिवार सुबह ममता के स्वजनों के समक्ष मां-बेटी का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए इन्दौर भेजे जाएंगे।

उधर देवझिरी मेंं स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण उदयनगर, बागली, कांटाफोड़ से पुलिस को तैनात किया गया। महिला की ससुराल में तोड़फोड़ भी की गई है। थाना प्रभारी बीरा ने बताया शवों की स्थिति खराब नजर आ रही है। इन्दौर में डाक्टर की पेनल के द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, उसके बाद ही हत्या या आत्महत्या की पुष्टि हो पाएगी। मौके पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।

ममता के भाई बबलू ने बताया मेरा जीजा बहन के साथ बहुत मारपीट करता था। सितम्बर 2023 में मेरी बहन के दोनों पैर तोड़ दिए थे। बाद में वरिष्ठों ने कहा था जीवन अब ऐसा नहीं करेगा, बहन को वापस भेज दो। हम जीवन के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट भी दर्ज कराने वाले थे लेकिन बहन ने मना कर दिया था।

जीवन का गांव में किसी लड़की से सम्बन्ध है इसलिए मेरी बहन के साथ मारपीट की जाती थी। मेरी बहन ने आत्‍त्महत्या नहीं की, ससुरालवालों ने मारकर कुएं में फेंक दिया है। मेरी बहन मंगलवार से गायब है जिसकी गुमशुदगी उदयनगर पुलिस थाना में दर्ज है। कुआं घर के पास ही है, शव तीन दिन के बाद दिखा है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।