आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को देवास जिले के खातेगांव के पास बागली में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जटाशंकर मंडल की ओर से आयोजित इस यात्रा का नेतृत्व विधायक मुरली भंवरा ने किया। बागली के थाना चौराहे से शुरू होकर यह यात्रा 23 किलोमीटर का सफर तय कर गादिया तक पहुंची।
यात्रा के समापन पर विधायक मुरली भंवरा ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के महत्व पर बात करने के साथ-साथ इतिहास पर एक विवादित टिप्पणी भी की। उन्होंने कहा कि “हमें यह पढ़ाया गया कि शाहजहां ने ताजमहल बनवाया, लेकिन सच्चाई यह है कि वह ‘तजोमहालया’ है।” उन्होंने आगे कहा कि “यह भगवान शिव का मंदिर है, जहां जलधारा शिवलिंग का अभिषेक करती है। यदि इसकी सत्यता की जांच की जाए तो यह शिव मंदिर ही साबित होगा।”
विधायक ने आरोप लगाया कि उन्हें गलत इतिहास पढ़ाया गया। उनकी इस टिप्पणी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच बहस छेड़ दी।
देशभक्ति के गीतों और नारों से गूंजा माहौल
वहीं इससे पहले यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया और मंडल अध्यक्ष गोविंद यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा के दौरान कई जगहों पर पुष्प वर्षा कर इसका स्वागत किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए। देशभक्ति के गीत जैसे “दिल दिया है जान भी देंगे” और “मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा” ने पूरे माहौल को जोश से भर दिया। आयोजन प्रभारी प्रवीण चौधरी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के महत्व पर जोर देते हुए लोगों से राष्ट्रीय ध्वज संहिता का पालन करते हुए इसे अपने घरों पर फहराने का आग्रह किया।