PhonePe पर इस ऑप्शन को कर दें डिसेबल, नहीं कटेगा कोई पैसा

By Ashish Meena
January 14, 2025

PhonePe Feature: फोनपे एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. फोनपे पर यूजर्स को एक ऑटोपे फीचर मिलता है. यह फीचर यूजर्स के लिए पेमेंट्स को आसान बना देता है. ये पेमेंट्स वो होती हैं जो बार-बार खुद ब खुद हो जाती हैं, जैसे कि सब्सक्रिप्शन या बिल का पेमेंट.

यूजर्स को हर महीने यह पेमेंट्स नहीं करनी पड़ती, बल्कि यह अपने आप हो जाती हैं. किसी सब्सक्रिप्शन को कैंसिल करने के लिए या खर्चे कम करने के लिए इन ऑटोमैटिक पेमेंट्स को कम करना पड़ सकता है. लेकिन, अगर आप इन ऑटोमैटिक पेमेंट्स को बंद करना चाहते हैं तो कैसे करेंगे.

PhonePe पर ऑटोपे फीचर को बंद करना आसान है, लेकिन सही सेटिंग्स ढूंढने में थोड़ा समय लग सकता है. हम आपको आसान स्टेप्स बताते हैं जिनको फॉलो करके आप फोनपे पर ऑटोपे फीचर को बंद कर सकते हैं.

PhonePe ऐप खोलें
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में PhonePe ऐप खोलें और फिर ऊपर बाएं कोने में टैप करके अपनी प्रोफाइल पर जाएं. यहां Payment Management सेक्शन में ऑटोपे का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

सब्सक्रिप्शन ढूंढें
यहां आपको उन सभी पेमेंट्स की लिस्ट दिखेगी जिनके लिए आपने ऑटोपे चालू किया हुआ है. आप जिस पेमेंट को बंद करना चाहते हैं उसे ढूंढ लें.

बंद करें
अगर आप Autopay फीचर को रोकना चाहते हैं तो आप पॉज पर क्लिक कर सकते हैं. अगर आप हमेशा के लिए डिलीट करना चाहता हैं तो आपको Delete पर क्लिक करना होगा.

यूजर्स को फायदा
ऑटोपे फीचर को बंद करने के बाद वह पेमेंट अपने आप नहीं होगा. इससे आप अपने खर्चों को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं और पैसों की बचत भी कर सकते हैं.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।