MP News : मध्यप्रदेश के धार जिले के कुक्षी क्षेत्र के बाग थाना अंतर्गत ग्राम डेहरी में एक सनसनीखेज मामला सामने आजा है. जहां कुछ लोगों ने डेहरी चौकी प्रभारी जगदीश चौहान सहित उनकी टीम पर हमला कर दिया. इस मामले में चौकी प्रभारी जगदीश चौहान को गंभीर चोटें आईं हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम आपस में विवाद कर रहे नशेड़ियों को समझाइश देने गई थी. इसी दौरान नशेड़ियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया है.
जानिए पूरा मामला
इस पूरे घनटाक्रम को लेकर बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि बाग थाने के डेहरी चौकी अंतर्गत ग्राम लोंगसरी के पास पुलिया पर 6 से 7 व्यक्ति नशे में आपस में विवाद कर रहे थे. इस दौरान डेहरी पुलिस को सूचना दी गई. जिस पर विवाद की गंभीर स्थिति को देखते हुए डेहरी चौकी पुलिस टीम के कुछ जवान मौके पर पहुंचे.
Also Read – अमेरिका पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी बातचीत
पुलिस की टीम विवाद कर रहे लोगों को समझाइस देने लगी. इस दौरान कुक्षी की ओर से वापस डेहरी आ रहे हैं चौकी प्रभारी जगदीश चौहान ने भी हंगामा देख वहां रुक कर आपस में लड़ रहे लोगों को अपनी पुलिस टीम के साथ समझाने की कोशिश की. जिस पर बीच बचाओ में आपस में लड़ रहे लोगों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया.
आंख में गंभीर चोट
पुलिस टीम पर हुए इस हमले में चौकी प्रभारी जगदीश चौहान सहित टीम को चोटें आईं. जिसमें डेहरी चौकी प्रभारी जगदीश चौहान की आंख पर गंभीर चोट आई है. जिन्हें तुरंत उपचार के लिए डेहरी चौकी पर लाया गया. वहीं, घटना के बाद आपस में भिड़ रहे लोग वहां से फरार हो गए. जिन्हें पुलिस सघनता से तलाश कर रही है.
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी
पुलिस टीम पर हुए हमले के इस पूरे घटनाक्रम को लेकर धार जिले के पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है और कई तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं. वहीं आनंन-फानन में कुक्षी एसडीपी सुनील गुप्ता बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल डेहरी पहुंचा है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर तैयारी की जा रही है.