MP में बेखौफ हुए अपराधी! नशेड़ियों ने ASI समेत 5 पुलिसकर्मियों पर किया जानलेवा हमला, बरसाए पत्थर, भागकर बचाई जान
By Ashish Meena
जनवरी 9, 2026
MP News : सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। यहाँ हनुमान नगर नई बस्ती में नशे में धुत असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। हालात इतने बेकाबू हो गए कि 5 से 6 पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा।
क्या है पूरी घटना?
गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे, वार्ड नंबर-15 स्थित पानी की टंकी के पास कुछ युवकों द्वारा शराब के नशे में हंगामा और गाली-गलौज करने की शिकायत पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही कोलगवां थाने के दो आरक्षक बाइक से मौके पर पहुंचे।
Also Read – देवास जिले में युवक का शव मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, गले पर मिले निशान!
जब पुलिसकर्मियों ने नशेड़ियों को शांत कराने और समझाने का प्रयास किया, तो वे उलझ गए और अभद्रता करने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया।
घेराबंदी कर किया हमला
पुलिस की अतिरिक्त टीम जैसे ही मौके पर पहुँची, आरोपी भागकर नई बस्ती की गलियों में छिप गए। जब पुलिस टीम (जिसमें एक एएसआई और चार आरक्षक शामिल थे) उनका पीछा करते हुए बस्ती के अंदर गई, तो वहाँ पहले से घात लगाकर बैठे 10-12 नशेड़ियों ने पुलिस टीम को चारों तरफ से घेर लिया।
देखते ही देखते बदमाशों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से पुलिस टीम में अफरा-तफरी मच गई। पत्थरों की बौछार से बचने के लिए जवानों को पीछे हटना पड़ा और सुरक्षित स्थान की ओर भागना पड़ा।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, आरोपियों की तलाश तेज
इस हमले में किसी जवान को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन पुलिस पर इस तरह के हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि “एएसआई उमेश पांडेय के नेतृत्व में टीम शांति व्यवस्था बनाने गई थी, जहाँ उनके साथ बदसलूकी और पथराव किया गया। हमने इलाके के सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
इस घटना के बाद से हनुमान नगर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। मध्य प्रदेश में पुलिस पर बढ़ते हमले की घटनाएं चिंता का विषय हैं। सतना की यह घटना दिखाती है कि नशे की गिरफ्त में युवा किस कदर कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं।
